तबाही. आंधी में घरों के छप्पर उड़े, पोल-तार भी टूटे, आम-लीची को नुकसान
Advertisement
एनएच पर पेड़ गिरा, परिचालन रुका
तबाही. आंधी में घरों के छप्पर उड़े, पोल-तार भी टूटे, आम-लीची को नुकसान घोघा : बुधवार की शामत आयी आंधी में घोघा के गोलसड़क चौक पर 70 साल पुराना पीपल का विशाल पेड़ उखड़ कर एनएच 80 पर गिर पड़ा. इससे मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. पेड़ की शाखा के नीचे दबने से […]
घोघा : बुधवार की शामत आयी आंधी में घोघा के गोलसड़क चौक पर 70 साल पुराना पीपल का विशाल पेड़ उखड़ कर एनएच 80 पर गिर पड़ा. इससे मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. पेड़ की शाखा के नीचे दबने से एनएच किनारे की कई दुकानें ध्वस्त हो गयीं. सुरेंद्र साह उर्फ खदेरन साह की जलपान की दुकान व अजय साह की पान की गुमटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
घोघा पुलिस, मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, ईंट भट्ठा मालिक अजय साह, दिलीप साह व स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को जेसीबी से हटवाकर परिचालन के लिए रास्ता बनाया. इसके बाद देर शाम करीब सात बजे परिचालन बहाल हुआ. हालांकि रोड संकरा हो जाने के कारण धीरे-धीरे परिचालन हो पा रहा था, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है.
बाल बाल बचे लोग : जिस समय पेड़ गिरा, दुकानदार व ग्राहक दुकान के अंदर ही थे. जब पेड़ गिरने की चरचराहट की आवाज आयी, तो दुकानों में बैठे लोग भाग कर बाहर निकल गये. इस कारण जानमाल की क्षति नहीं हुई.
हाइ टेंशन तार भी आये चपेट में : तेज आंधी के कारण कई दुकानों और घरों के छप्पर उड़ गये. साथ ही 33 हजार वोल्ट के तार भी पेड़ गिरने से टूट कर कई दुकानों व घरों पर गिर गये. हालांकि आंधी उठने के साथ ही बिजली काट दी गयी थी. इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.
कई घरों छप्पर उड़े : घोघा में कई घरों के छप्पर उड़ गये. गोलसड़ के पास पुनीत साह, कृति शौर्य, अजय साह, किसन साह, सुरेंद्र साह, सजन साह व अन्य लोगों के घरों के छप्पर उड़ गये.
वहीं कहलगांव व आसपास के क्षेत्र में आम, लीची, जामुन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी. घरों से फूस और एस्बेस्टस उड़ गये. महेशामुंडा से सटे एनटीपीसी गेट नंबर एक के सामने बिजली पोल गिरने से साइकिल मिस्त्री बाल-बाल बच गया. कई मिट्टी के घरों की दीवारें गिर गयीं. शाहकुंड . प्रखंड में तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गयीं. तार-पोल गिरने से बिजली भी गुल हो गयी.
पीरपैंती. पिछले कुछ दिनों से लगभग हर रोज हो रही बारिश से इलाके में मकई की बुआयी जोरों है. मिर्च के पौधे लहलहा उठे हैं. किसानों के पटवन का भी पैसा बच गया है. लेकिन, धान उत्पादक किसान आशंकित हैं कि कहीं धनरोपनी के समय मौसम दगा न दे दे. किसान राजीव राय, शिव योगी ठाकुर, अरुण पोद्दार आदि ने बताया कि वर्षा से खेती अच्छी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement