जानना जरूरी. प्राइवेट तीन क्लिनिक से टाइ-अप, चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध
Advertisement
भागलपुर में इएसआइसी डिस्पेंसरी बंद
जानना जरूरी. प्राइवेट तीन क्लिनिक से टाइ-अप, चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध सुशीला क्लिनिक एवं तिलकामांझी में डा मुकेश व डा सुनील कुमार के क्लिनिक में अब मिलेचिकित्सकीय सुविधा भागलपुर : लहेरी टोला स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) की डिस्पेंसरी बंद हो गयी है. हालांकि यहां से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नयी व्यवस्था […]
सुशीला क्लिनिक एवं तिलकामांझी में डा मुकेश व डा सुनील कुमार के क्लिनिक में अब मिलेचिकित्सकीय सुविधा
भागलपुर : लहेरी टोला स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) की डिस्पेंसरी बंद हो गयी है. हालांकि यहां से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. कर्मचारियों को इसका समुचित लाभ मिलेगा. बता दें कि डिस्पेंसरी में चिकित्सक नहीं रहते थे. प्राथमिक उपचार के लिए भी दवाइयां अक्सर नहीं मिलती थी. डिस्पेंसरी का कामकाज कर्मचारियों को रेफर करने तक ही सिमट कर रह गया था. डिस्पेंसरी की पहचान मिटने लगी थी. कर्मचारी के भरोसे डिस्पेंसरी रह गयी थी.
जानें, नयी व्यवस्था
कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सके, इसके लिए प्राइवेट क्लिनिक को टाइ-अप किया गया है. नयी व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है. शहर में तीन स्थानों पर लाजपत पार्क के नजदीक सुशीला क्लिनिक एवं तिलकामांझी में डा मुकेश व डा सुनील कुमार के क्लिनिक में अब कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेगी. यहां उस परिस्थिति में रेफर किया जायेगा, जब बीमारी का इलाज संभव नहीं होगा. अन्यथा क्लिनिक में जितनी सुविधाएं रहेंगी, उसके अनुसार पूरी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. जांच से संबंधित हो या फिर दवाइयां आदि मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी.
चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आइपी कार्ड के आधार पर होगा. रजिस्ट्रेशन काजवलीचक में यतीम खाना के पास इएसआइसी ऑफिस में होगा. यहां चिकित्सकीय स्वीकृति कार्ड भरना होगा. इसे प्राइवेट क्लिनिक में जमा कराना होगा.
जिस प्राइवेट क्लिनिक को एक बार चयनित करेंगे, उसी में कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेगी. मगर, कार्ड का सीरियल नंबर याद रखना होगा. कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए साथ में दो फोटो, आइपी कार्ड का फोटो कॉपी एवं जहां कार्यरत हैं, वहां से आइपी का फॉर्मेट(परिवार का डिटेल) की कॉपी लेकर जाना होगा.
डिस्पेंसरी में चिकित्सक की ड्यूटी नहीं रहने से यह बंद हो गया है. साथ ही नयी व्यवस्था शुरू है. कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए तीन प्राइवेट क्लिनिक को टाइ-अप किया गया है. बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए इएसआइसी ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
डाॅ राजेश कुमार,प्रबंधक, इएसआइसी ब्रांच ऑफिस, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement