प्राकृतिक आपदा. कहीं बिजली के तार टूटे तो कहीं सड़क पर गिरा पेड़, फसल को भी नुकसान
Advertisement
आंधी से केला, आम व लीची को क्षति
प्राकृतिक आपदा. कहीं बिजली के तार टूटे तो कहीं सड़क पर गिरा पेड़, फसल को भी नुकसान नवगछिया : नवगछिया में देर शाम आयी आंधी-पानी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आंधी-पानी में खासकर आम लीची के फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है तो दूसरी तरफ केले की फसल को भी आंशिक नुकसान हुआ […]
नवगछिया : नवगछिया में देर शाम आयी आंधी-पानी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आंधी-पानी में खासकर आम लीची के फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है तो दूसरी तरफ केले की फसल को भी आंशिक नुकसान हुआ है. महज एक घंटे तक मूसलधार बारिश और चक्रवाती हवाओं ने नवगछिया के विभिन्न प्रखंडों के सड़कों की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कई जगह पर घरों पर पेड़ गिरने व घर गिरने के मामले सामने आये हैं. आम लीची के फसलों के हुए नुकसान से किसान काफी मायूस हैं. किसानों ने कहा कि इस बार उन लोगों को आम-लीची से अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार उन लोगों को मौसम का साथ नहीं मिल रहा है.
ऑटो पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे यात्री : बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव दोगछिया इमली के पास 14 नंबर सड़क पर भागलपुर से बिहपुर की ओर जा रहे एक ऑटो पर पेड़ गिर गया,लेकिन ऑटो पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. सबों को आंशिक चोटें आयी है. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. ग्रामीणों ने मुश्किल से पेड़ को काट कर हटाया और यातायात को पूर्ववत किया. करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान दाता मांगन शाह के उर्स-ए-पाक में शामिल होने आये जायरीनों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इधर खरीक के कररहू गांव के पास सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा कर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गये. श्रीगोपाल गौशाला नवगछिया का बड़ा छप्पर उड़ गया, जिससे दीवार भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. अन्य किसी जगह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
आंधी-पानी में मरने वालों को मुआवजा देने की मांग : उधर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नवगछिया अनुमंडल में रविवार की सुबह आंधी व वज्रपात से गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के चार लोगो की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि शीघ्र प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजन को मिलने वाली चार लाख की सहायता राशि मुहैया करायें. आंधी और वज्रपात से सुकटिया बजार पंचायत के पकड़ा टोला गांव के पंकज मंडल की पत्नी जुली देवी और उनका पुत्र हिमांशु और रंगरा के जानी दास टोला के राजकुमार रजक की 65 वर्षीया मां और 15 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार की मौत हो गयी है. श्री यादव ने कहा कि इस घटना से सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल भी आहत हैं. कल सांसद मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement