घोघा : स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइये ने रसोइया संगठन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर 15 से 25 मई तक काम बंद हड़ताल की है. वीणा देवी के नेतृत्व में स्कूल में रसोई का काम करने वाली महिलाओं का जत्था शाहपुर स्कूल से भ्रमण करते हुए घोघा के विभिन्न स्कूल पहुंची तथा जिस स्कूल मे रसोइया द्वारा भोजन बनाया जा रहा था हड़ताली महिलाओं ने वहां खाना बनाना बंद कराया.
मध्य विद्यालय घोघा पहुंच कर हड़ताली महिलाएं जलते चूल्हे में पानी डाल कर विरोध प्रकट किया तथा महिलाओं से हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया. हमारी न्यूनतम मनोदय 10,000 रुपये किया जाये, हमें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में समायोग की प्रक्रिया शुरू की जाये, हमारे लिए आवंटित बीमा लाभुको को मुहैया करायी जाये, अवैध तरीकों से निष्कासित रसोइया को अविलंब योगदान कराया जाये, मनोदय का भुगतान प्रत्येक माह सुनश्चित किया जाये.
इस संबंध में संकुल संचालक अशोक कुमार सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय घोघा ने कहा कि रसोइया की मांग जायज है. संबंधित पदाधिकारी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हड़ताल व परिभ्रमण जुलूस में पागो देवी, वीणा देवी, गीता देवी, विद्या देवी, रीता देवी, नीलम देवी, संजो देवी आदि शामिल थी.