पीरपैंती : प्रखंड के लकड़ाकोल में आयोजित दोदिवसीय एलसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को कहलगांव की टीम ने लकड़ाकोल को 60 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर कहलगांव की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाये. लकड़ाकोल की पूरी टीम 10 ओवर में 47 रन बनाकर आउट हो […]
पीरपैंती : प्रखंड के लकड़ाकोल में आयोजित दोदिवसीय एलसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को कहलगांव की टीम ने लकड़ाकोल को 60 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर कहलगांव की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाये. लकड़ाकोल की पूरी टीम 10 ओवर में 47 रन बनाकर आउट हो गयी.
विजेता टीम के राजा कुमार को मैन ऑफ द सिरीज व पिंटू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर युगेश यादव व राजू सिन्हा थे. हरेराम यादव कमेंटेटर थे. बंधुजयराम पंचायत के पंसस रोहित पासवान व बजरंगी यादव ने पुरस्कार वितरण किया.मौके पर पैक्स अध्यक्ष त्रिलोकी यादव, अनिल यादव, हरेराम यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे.
गोराडीह : खुटाहा मे सर्वेंद्र स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले आयोजित रिवोल्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें मैच में रविवार को जीरोमाइल की टीम ने सरधो क्रिकेट क्लब को दो विकेट से पराजित किया. सरधो क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाये. टीम की ओर से अभिषेक ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली. जीरोमाइल की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. टीम की तरफ से सोनू ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन करते हुए छह छक्के व दस चौके की सहायता से शानदार 105 रन बनाये. अंपायर प्रीतम व सन्नी थे.