27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने के सामने प्रदर्शन, लगा जाम

आक्रोश. 46 दिनों के बाद भी लापता सिपाही का पता नहीं, ग्रामीणों में रोष अकबरनगर के छिटमकंदपुर गांव के लापता अग्निशमन सिपाही आजाद कुमार का 46 दिन बाद भी कोई अता-पता नहीं है. पुलिस उसका पता लगाने में विफल रही है. इससे आजाद के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अकबरनगर : […]

आक्रोश. 46 दिनों के बाद भी लापता सिपाही का पता नहीं, ग्रामीणों में रोष

अकबरनगर के छिटमकंदपुर गांव के लापता अग्निशमन सिपाही आजाद कुमार का 46 दिन बाद भी कोई अता-पता नहीं है. पुलिस उसका पता लगाने में विफल रही है. इससे आजाद के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
अकबरनगर : आक्रोशित ग्रामीणों ने जाप नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में रविवार को आक्रोश जुलूस निकाला. इसमें शामिल महिला-पुरुष हाथों में तख्तियां लिये छिंटमकंदपुर गांव से पैदल अकबरनगर थाना पहुंचे. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाना के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर एक सभा की गयी, जिसे संबोधित करते हुए डॉ चक्रपाणि ने कहा कि अकबरनगर की पुलिस आजाद का पता लगाने में गंभीरता नहीं दिखा रही है. उन्होंने इस मामले के आरोपितों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस को अवैध वसूली से फुरसत नहीं है.
सिपाही आजाद के परिजनों से भी रिश्वत मांगी जा रही है. यदि जल्द सिपाही का पता नहीं लगाया गया, तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सभा के दौरान करीब 35 मिनट तक आवागमन बाधित रहा. अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, शाहकुंड व बाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
28 मार्च को लापता हो गया था आजाद : आजाद सासाराम में अग्निशमन सिपाही के पद पर कार्यरत था. 28 मार्च को वह छुट्टी लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. एक अप्रैल को सिपाही के भाई ने अकबरनगर थाना में उसका अपहरण करने आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अकबरनगर पुलिस ने सिपाही की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. परिजनों और ग्रामीणों ने आजाद की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क जाम किया, आक्रोश मार्च व जुलूस निकाला, विरोध प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें