दैवीय प्रकोप मान कर लोग नहीं करा रहे इलाज
Advertisement
कमरगंज में चेचक से दर्जन भर परिवार आक्रांत
दैवीय प्रकोप मान कर लोग नहीं करा रहे इलाज स्वास्थ्य विभाग ने भी अबतक नहीं उठाया कदम सुलतानगंज : प्रखंड के कमरगंज गांव में चेचक के प्रकोप से दर्जन भर परिवार के सदस्य आक्रांत हैं. गांव में बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. लोग दैवीय प्रकोप मान कर इलाज के लिए डॉक्टर के पास […]
स्वास्थ्य विभाग ने भी अबतक नहीं उठाया कदम
सुलतानगंज : प्रखंड के कमरगंज गांव में चेचक के प्रकोप से दर्जन भर परिवार के सदस्य आक्रांत हैं. गांव में बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. लोग दैवीय प्रकोप मान कर इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं जा रहे हैं. कमरगंज के मुखिया भरत कुमार यादव ने गांव में चेचक होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है, लेकिन विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. बता दें कि दो माह पूर्व चेचक से मेरी भांजी की मौत हो गयी थी.
चेचक से पीड़ित वर्षा देवी व प्रीति देवी ने बताया कि यह बड़ी माता है. नौ दिन के बाद इससे छुटकारा मिल जायेगा. इसमें किसी तरह के इलाज की जरूरत नहीं है. हमलोग पूजा-पाठ कर रहे हैं.
कहते हैं मुखिया
कमरगंज के मुखिया भरत कुमार यादव ने बताया कि गांव में चेचक फैलने की सूचना मैंने स्वास्थ्य विभाग और रेफरल अस्पताल प्रभारी को दी है. बीडीओ व सीओ को भी बताया है. लेकिन, अबतक यहां डॉक्टर नहीं भेजा गया है.
कहते हैं अधिकारी
रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि कमरगंज में कुछ लोगों को चेचक होने की जानकारी मिली है. स्थानीय आशा व अस्पताल कर्मी से पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग चेचक से पीड़ित हैं. जो इलाज कराना चाहेंगे, उसे दवाई दी जायेगी. कोई भी इलाज कराने अब तक अस्पताल नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement