भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी के पास काम कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल मजदूर को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. घायल युवक शहर के एक प्राइवेट कंपनी में इंटरनेट केबल बिछाने का काम करता है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी विशु शेख मुजाहिदपुर में एक किराये के मकान में रहता है. गुरुवार की शाम सात बजे वह अलीगंज स्थित आकाशवाणी के समीप आॅप्टिकल फाइबर केबल बिछा रहा था. बकौल विशु, इसी दौरान एक बदमाश आया और उस पर गोली चला दी. गोली उसकी कमर में लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.