भागलपुर : बुद्ध पूर्णिमा पर बुधवार को प्रात: जिले के विभिन्न गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भगवान विष्णु का पूजन किया और घड़ा, पंखा, चप्पल, छाता समेत गरमी से बचाव करने वाला सामान का दान किया. बुद्ध पूर्णिमा व बैसाखी पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन हुए.
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा का हिंदू धर्म में भगवान विष्णु ने भगवान बुद्ध व कश्यप के रूप में अवतार लेने की मान्यता है. इस दिन चंद्रमा अन्य पूर्णिमा से अधिक प्रकाशमान होता है. खगोलीय दृष्टि से भी चंद्रमा पृथ्वी के बहुत नजदीक होता है. इस दिन गंगा स्नान कर भगवान विष्णु का पूजन करने, घड़ा, पंखा, चप्पल, छाता समेत गरमी से बचाव करने वाले सामान को दान करने की परंपरा है.