भागलपुर: फॉल्स पी वाले क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जितने भी कर्मचारी पोलियो अभियान से जुड़े हैं, उनके वेतन पर अगले आदेश तक डीएम बी कार्तिकेय ने रोक लगा दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएस को निर्देश देते हुए कहा कि इसका कड़ाई से पालन करें.
जगदीशपुर के पांच एएनएम को भी निलंबित करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार पिछले महीने पोलियो कार्यक्रम में लापरवाही करने के आरोप में उक्त एएनएम का स्थानांतरण सीएस ने कर दिया था,लेकिन अब तक वे लोग वहीं पर बने हुए हैं. सीएस डॉ यूएस चौधरी ने बताया कि डीएम के आदेश पर पांचों एएनएम को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि कहलगांव, सन्हौला, नारायणपुर, जगदीशपुर में ड्यू लिस्ट अधिक होता है. ऐसे स्थानों के अधिकारियों को शत प्रतिशत अपडेट करने का निर्देश दिया गया है.
जहां भी फॉल्स पी के तीन या उससे अधिक शिकायत आयेगी तो उनके वेतन पर रोक लगायी जायेगी. उन्हें वेतन तभी दिया जायेगा जब तक कि वहां जीरो न हो जाये. जननी व बाल सुरक्षा योजना में अगर शत प्रतिशत लाभुकों को भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित अस्पताल के लेखापाल के वेतन से 10 प्रतिशत कटौती की जायेगी. बंध्याकरण में 80 प्रतिशत कार्य नहीं हुआ तो संबंधित बीसीएम ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीपीएम मोहम्मद फैजान, डॉ संजय कुमार व सभी अस्पतालों के प्रभारी, हेल्थ मैनेजर व अन्य मौजूद थे.