11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में छूटे पटाखे से मकान में लगी आग

भागलपुर : सामने से गुजर रही बरात में छोड़े गये पटाखे से कारोबारी के मकान की छत पर रखी लकड़ी में आग लग गयी. सूचना मिलते ही दो गाड़ी दमकल पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कोतवाली थानाक्षेत्र के खलीफाबाग स्थित सिटी काॅम्प्लेक्स से सटे किशन टिबड़ेवाल का […]

भागलपुर : सामने से गुजर रही बरात में छोड़े गये पटाखे से कारोबारी के मकान की छत पर रखी लकड़ी में आग लग गयी. सूचना मिलते ही दो गाड़ी दमकल पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कोतवाली थानाक्षेत्र के खलीफाबाग स्थित सिटी काॅम्प्लेक्स से सटे किशन टिबड़ेवाल का मकान है.
ग्राउंड फ्लोर पर किशन टिबड़ेवाल की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है, जबकि दूसरे तल पर वह सपरिवार रहते हैं. बकौल किशन, रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान के सामने से एक बरात गयी. बरात में आतिशबाजी जोर-शोर हो रही थी. इस दौरान मिसाइल रॉकेट आधा दर्जन छोड़ा गया, इसमें से एक रॉकेट उनके तीसरे तल की छत पर रखी लकड़ी पर गिरा. धुंआ निकलता देख छत पर गये, तो देखा कि लकड़ी जल रही है और लपटे आसमां को छूने को बेताब थी.
पड़ीसी गिरधर मावंडिया, भाजपा नेता अश्विनी जोशी मोंटी आदि ने आग पर पानी फेंक उसे बुझाने का प्रयास कर रहे थे. अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर दो दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर अग्नि शमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह, सहयोगी सिकंदर सिंह, फुलेंद्र सिंह, चंदन कुमार, रंजन कुमार व चालक आशीष कुमार व संजय मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें