Advertisement
13 साल से फरार चल रहा था निकेतन मिश्रा
17 फरवरी 2003 को देवघर के दीनानाथ झा उर्फ चुन्ना झा का हुआ था अपहरण भागलपुर में एक बमबाजी कांड में आरोपित था निकेतन भागलपुर/देवघर : देवघर के बहुचर्चित दीनानाथ झा उर्फ चुन्ना झा मर्डर केस में निकेतन मिश्रा नामजद अभियुक्त है. वह देवघर पुलिस की नजरों से 13 साल से फरार चल रहा है. […]
17 फरवरी 2003 को देवघर के दीनानाथ झा उर्फ चुन्ना झा का हुआ था अपहरण
भागलपुर में एक बमबाजी कांड में आरोपित था निकेतन
भागलपुर/देवघर : देवघर के बहुचर्चित दीनानाथ झा उर्फ चुन्ना झा मर्डर केस में निकेतन मिश्रा नामजद अभियुक्त है. वह देवघर पुलिस की नजरों से 13 साल से फरार चल रहा है. आज तक देवघर पुलिस के हाथ उस तक नहीं पहुंच सके हैं, लेकिन अब उनकी यह मुश्किल भागलपुर पुलिस ने आसान कर दिया है.
दरअसल, एक बम विस्फोट के मामले में निकेतन को इशाकचक थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसे पुलिस ने भागलपुर के मोतीलाल मिश्रा लेन स्थित घर से गिरफ्तार किया है. 17 फरवरी 2003 को अपहरण कर हुई चुन्ना झा की हत्या : निकेतन मिश्रा देवघर जिले के सिमरखूंट गांव (मोहनपुर थाना) के दीनानाथ झा उर्फ चुन्ना झा की हत्या का आरोपित रहा है. 17 फरवरी 2003 को अपराधियों ने चुन्ना झा का अपहरण कर लिया था. दो दिन बाद कटोरिया के चांदन नदी में चुन्ना की लाश मिली थी. अपराधियों ने उसकी हत्या कर लाश को चांदन नदी के बालू में गाड़ दिया था. परिजनों ने देवघर नगर थाने में निकेतन मिश्रा, उसके दोस्त राजेश मिश्रा उर्फ बादल व अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का केस दर्ज कराया था.
नगर थाना ने चुन्ना झा मर्डर केस में कांड संख्या 33/03 भादवि की धारा 364, 302, 201, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में देवघर पुलिस ने अंतिम प्रपत्र संख्या 132/11 कोर्ट में दायर किया था. मामले के एक आरोपित राजेश मिश्रा उर्फ बादल को जेल में जहर खिला कर मार दिया गया था. मामला जमीन के कारोबार से जुड़ा था. हालांकि चुन्ना झा हत्याकांड की जांच सीआइडी को भी मिली थी, लेकिन सीआइडी भी निकेतन मिश्रा को नहीं खोज सकी थी.
भागलपुर में बमबाजी मामले में हुआ गिरफ्तार : जुलाई माह में इशाकचक के मोती लाल मिश्रा लेन में हुए बमबाजी में अपराधी निकेतन मिश्रा और पिंटू मिश्रा आरोपित था. जांच में आया था कि 2009 में अहिल्या देवी के पुत्र राजेश मिश्रा की हत्या कर दी गयी. इस केस की गवाही कोर्ट में चल रही थी. गवाही नहीं देने के लिए अपराधियों ने महिला के घर बम फोड़ा था. इस आरोप में इशाकचक थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement