Advertisement
पहले होगी जांच, फिर परीक्षा
आरफीन भागलपुर : परीक्षा देने से पूर्व छात्रों की जांच होगी. कॉलेज से छात्र के सभी कागजात सही मिलने पर ही छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सत्र 2017 की की स्नातक परीक्षा में नयी व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. विवि एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सभी कॉलेजों से छात्रों […]
आरफीन
भागलपुर : परीक्षा देने से पूर्व छात्रों की जांच होगी. कॉलेज से छात्र के सभी कागजात सही मिलने पर ही छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सत्र 2017 की की स्नातक परीक्षा में नयी व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. विवि एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सभी कॉलेजों से छात्रों की सही जानकारी मांगेगा. विवि टीआर भी कॉलेज में भेज छात्रों की जांच करायेगा, इससे परीक्षा में बैठ रहे फर्जी छात्रों पर रोक लगेगा. छात्रों को शुद्ध रिजल्ट दिया जायेगा. पेंडिंग रिजल्ट जैसे गंभीर समस्या से छात्रों को निजात मिलेगी. विवि प्रशासन के अनुसार नयी व्यवस्था से परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने तक सुधार आयेगा.
क्या है नयी व्यवस्था : विवि सूत्रों के अनुसार सत्र 2017 के अंतर्गत होने वाली स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्र का नाम, कॉलेज का नाम, ऑनर्स विषय आदि की जानकारी संबंधित कॉलेजों से मांगी जायेगी.
परीक्षा से पहले टीआर भी कॉलेज को भेज इसकी जांच कॉलेजों को करनी होगी. टीआर व कॉलेज में नामांकित छात्रों के सारे दस्तावेजों की जांच सब कुछ सही होने के बाद ही कॉलेज द्वारा विवि को टीआर लौटाया जायेगा. जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है,तो उन छात्रों पर कार्रवाई कॉलेज स्तर से किया जायेगा. इसके बाद भी विवि को किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है, तो विवि उन कॉलेजों पर अविलंब कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement