29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी की चपेट में अब शिक्षा विभाग

घालमेलू. कृषि उत्पादन बाजार समिति में दो दर्जन शिक्षकों की हुई थी प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी ने डीइओ व डीपीओ को पत्र जारी कर मांगी कई जानकारी भागलपुर : बागबाड़ी अब शिक्षा विभाग को भी अपनी जद में ले चुका है. बच्चों को पढ़ाने वाले नियमों को दरकिनार कर दुकान बसाने चले गये. आवेदन को संकलित […]

घालमेलू. कृषि उत्पादन बाजार समिति में दो दर्जन शिक्षकों की हुई थी प्रतिनियुक्ति

जिला पदाधिकारी ने डीइओ व डीपीओ को पत्र जारी कर मांगी कई जानकारी
भागलपुर : बागबाड़ी अब शिक्षा विभाग को भी अपनी जद में ले चुका है. बच्चों को पढ़ाने वाले नियमों को दरकिनार कर दुकान बसाने चले गये. आवेदन को संकलित करने व आवेदन की स्क्रूटनी के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति में दो दर्जन से अधिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन कर शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियोजन के संबंध में डीइओ व डीपीओ एसएसए को पत्र लिखने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
किस सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन से हुई प्रतिनियुक्ति : प्रतिनियुक्त शिक्षकों में कितने शिक्षकों से शिक्षा के अधिकार के अलावा अन्य कार्य कराया गया था. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति किस सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन से हुई. यदि नहीं तो प्रतिनियुक्त करनेवाले दोषी पदाधिकारी पर किन सरकारी अधिनियम, नियमों व परिपत्रों के उल्लंघन का आरोप बनेगा.
कितने बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित, दोषी पदाधिकारी से कर सकते हैं भुगतान : डीएम ने पूछा है कि कितने छात्रों के पठन-पाठन में इससे बाधा उत्पन्न हुई और कितने दिनों तक. इसमें कितने छात्र व छात्राएं अनुसूजित जाति एवं जनजाति के थे. उपरोक्त प्रतिनियुक्ति से संबंधित कितना भुगतान दोषी पदाधिकारी से वसूल किया जाना चाहिये.
एसडीओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति
अनुमंडल पदाधिकारी सदर के ज्ञापांक 878 दिनांक 30 जुलाई 2016, ज्ञापांक 895 दिनांक तीन अगस्त 2016, ज्ञापांक 918 दिनांक 6 अगस्त 2016 व ज्ञापांक 940 दिनांक 12 अगस्त 2016 के द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
जुटा रहे हैं जानकारी : डीइओ
डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि वह इस बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. किसके आदेश पर कितने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. किस स्कूल से यह शिक्षक गये और किसके आदेश पर इन्हें भेजा गया. वह इस संबंध में डीएम को अपना जवाब देंगे.
प्रतिनियुक्ति का खेल में विभाग खामोश : डीपीओ : डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि पिछले वर्ष से ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का खेल चल रहा है. विभाग के शीर्ष पदाधिकारी इस पर मौन हैं. प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें