भागलपुर : गलपुर स्टेशन का अचानक मुआयना करने पहुंचे मालदा डिवीजन के डीआरएम विजय कुमार साहू ने स्टेशन पर बाहरी लोगों द्वारा वाटर बूथ से अवैध रूप से पानी भरने और स्टेशन के कर्मियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अवैध रूप से पानी प्लेटफॉर्म पर भरते कोई बाहरी पाया गया, तो कोई कोताही किये बिना तुरंत पांच सौ रुपया का जुर्माना लिया जाये, ताकि आनेवाले दिनों में कोई प्लेटफॉर्म से अवैध रूप से पानी नहीं भर पाये.
एडीआरएम सेकेंड क्लास पहुंचे और वहां के यूरिनल को देखा कि वहां गंदगी है. उन्होंने नाराजगी जतायी और इस व्यवस्था को दुरुस्त करने काे कहा. नो पॉर्किग जोन में गाड़ी खड़ी देख आरपीएफ इंस्पेक्टर से कहा कि यह नाे पार्किंग जोन है यहां गाड़ी नहीं लगनी चाहिए, यहां नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाये. उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर को भी देखा.
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जल्द से जल्द स्वचालित सीढ़ी के कार्य को बढ़ाने को कहा. उन्होंने भागलपुर रेलवे के सभी इंजीनियर क्लास ली. मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा के सुझाव कि फस्ट क्लास वेेटिंग रूप के महिला और पुरुष के बैठने वाले स्थान के बीच की दीवार को तोड़ एसी लगा दिया जाये जो यात्रियाें की मांग है, इस पर उन्होंने सहमति दी. निरीक्षण में उनके साथ स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद के अलावा सभी अधिकारी साथ थे.