कहलगांव : तीचक थाना अंतर्गत अनादिपुर–बटेश्वर मार्ग पर गंगालदई पहाड़ के पास एडीएस ईंट भट्ठे पर शनिवार की दोपहर तीन शराबियों ने हमला कर भट्ठा संचालक शहर के पूरब टोला निवासी संजीव सिह और उनके भाई राजीव सिंह के साथ मारपीट की और रोड़ेबाजी की, जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गये. इस दौरान शराबियों ने एक लाख 26 हजार रुपये भी लूट लिये.
Advertisement
ईंट भट्ठा पर शराबियों ने बरसाये रोड़े, संचालक बंंधु जख्मी, 1.26 लाख लूटे
कहलगांव : तीचक थाना अंतर्गत अनादिपुर–बटेश्वर मार्ग पर गंगालदई पहाड़ के पास एडीएस ईंट भट्ठे पर शनिवार की दोपहर तीन शराबियों ने हमला कर भट्ठा संचालक शहर के पूरब टोला निवासी संजीव सिह और उनके भाई राजीव सिंह के साथ मारपीट की और रोड़ेबाजी की, जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गये. इस दौरान शराबियों ने […]
राजीव सिंह काे ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया. संजीव भी घायल हो गये. दोनों भाइयों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. दोनों भाई मजदूरों को साप्ताहिक भुगतान करने गये थे. इसी दौरन शराबियों ने उनपर हमला कर दिया. सुचना मिलने पर अंतीचक पुलिस पहुंची. घटनास्थल कहलगांव थाना क्षेत्र का बताते हुए पुलिस ने दोनों भाइयों को कहलगांव थाना भेज दिया.
दूसरी ओर कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पीड़ित भाइयों से कहा कि चूंकि घटना बटेश्वर स्थान के समीप गंगलदई पहाड़ के पास हुई है, इसलिए प्राथमिकी अंतीचक थाना में दर्ज करायें. अंतत: देर रात अंतीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. भट्ठा मालिक संजीव सिंह ने धनंजय ऋषि, छेदन ऋषि व नरसिंह ऋषि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी देने के लिए हमलोग भट्ठे पर गये थे. कुछ देर बाद गंगलदेय पहाड़ी के नीचे स्थित मुसहरी के नरसिंह ऋषि के तीन बेटे धनंजय ऋषि, राजेश ऋषि और छेदन ऋषि शराब के नशे में धुत्त थे. वे भट्ठे पर आकर गाली गलौज करने लगे. किसी तरह समझा बुझा कर तीनों को वहों सं हटाकर गांव भेज दिया गया. कुछ देर बाद गांव के ही कुछ महिलाओं, लड़कियों एवं बच्चों को लेकर वे पुन: आ धमके और गाली गलौज करते हुए रोड़े बरसाने लगे.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement