11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कमेटी की घोषणा पर पार्टी में मचा घमसान

भाजपा. पुराने कई पदाधिकारियों को नयी कमेटी में जगह नहीं पूर्व प्रवक्ता ने कहा पुराने चेहरे को नही िकया गया शािमल भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव की कई प्रक्रिया के बाद पिछले माह प्रदेश नेतृत्व ने संघ से जुड़े रोहित पांडे को जिलाध्यक्ष बनाया है. रोहित पांडे के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी के नेता […]

भाजपा. पुराने कई पदाधिकारियों को नयी कमेटी में जगह नहीं

पूर्व प्रवक्ता ने कहा पुराने चेहरे को नही िकया गया शािमल
भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव की कई प्रक्रिया के बाद पिछले माह प्रदेश नेतृत्व ने संघ से जुड़े रोहित पांडे को जिलाध्यक्ष बनाया है. रोहित पांडे के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चकित थे. शुुक्रवार को जिलाध्यक्ष रोहित पांडे के जिला पदाधिकारियों की सूची जारी करने के साथ ही घमसान मच गया. पार्टी के कई कद्दावर नेता इस सूची को पुराने पार्टी को सींचने वाले कार्यकर्ताओं का अपमान बताया, वहीं इस सूची को संगठन को जोड़ने के बजाये तोड़ने वाला बताया.
नये जिलाध्यक्ष की जारी सूची में न चौबे गुट को जगह मिली, न ही शाहनवाज समर्थकों को ही जोड़ा गया. पहले की कमेटी के कुछ नेताओं को जोड़ा गया, बाकी पूरी टीम ही बदल दी गयी. पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन कमेटी में शामिल उपाध्यक्ष के एक भी नाम को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया. न ही महामंत्री न ही जिलामंत्री में पुराने चेहरे को रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि टीम में एक जिला उपाध्यक्ष और अश्विनी कुमार चौबे के करीबी पूर्व जिला प्रवक्ता देवन पांडे को भी शामिल नहीं किया गया. दो साल बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. 23 सदस्यीय टीम में मात्र तीन महिलाओं को रखा गया है. कुछ चेहरे को छोड़ बाकी चेहरे नये हैं.
नयी कमेटी की घोषणा पर करारा प्रहार करते हुए एक पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सूची पार्टी के पुराने और अनुभवी कार्यकर्ताओं का अपमान है, इससे पार्टी की स्थिति और खराब होगी. सूची के जारी होने से सबसे अधिक व्यथित पार्टी के जिला प्रवक्ता देवन पांडे ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा है. इससे संगठन और कमजोर होगा.
अश्विनी चौबे आज शहर में: भागलपुर. बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को भागलपुर आयेंगे. वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यह जानकारी भाजपा नेता देव कुमार पांडेय ने दी.
ये है पदाधिकारियों की सूची
उपाध्यक्ष – प्रो मधुसूदन झा, प्रो आशा ओझा, प्रो किरण सिंह, शशि शंकर राय, कन्हाई मंडल, पार्षद संतोष कुमार,अजय कनोडिया, गुड्डू शुक्ला उर्फ आनंद शुक्ला
महामंत्री : सरस्वती कुमार, विजय कुमार मंडल, मुकेश कुमार सिंह
जिलामंत्री : अरुण राय, रूबी दास, मुरारी पासवान, उमा घोष,भरत साह,पिंटू मंडल, राज कुमार पंजियारा,विपुल सिंह
कोषाध्यक्ष :संजय केजरीवाल
कार्यालय मंत्री राजीव तिवारी
मीडिया प्रभारी : रोशन सिंह
सभी पदाधिकारियों के सुझाव से पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी है. क्षेत्र को ध्यान रख कर यह किया गया है. सूची में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. नये और पुराने चेहरे को इस टीम में शामिल किया गया है.
रोहित पांडे, जिलाध्यक्ष, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें