भागलपुर: लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर डीएम व एसएसपी जिम्मेदार माने जायेंगे. गुरुवार को मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी.
वीडियो कांफेंसिंग जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखें. किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उस स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी को कैंप करने के लिए लगाएं.
बूथों पर कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए पूरी व्यवस्था कराएं, ताकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट डाल सके. जेल से बाहर जमानत पर आये अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाये, ताकि उनके द्वारा अपराध नहीं किया जा सके. उन्होंने जिले के सभी अपराधियों को जिला बदर करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह चुनाव के लिए जरूरी है तभी शांति पूर्वक मतदान कराया जा सकता है. जिला के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को नोटिस भेजने को कहा गया, जिन्होंने अब तक शस्त्र जमा नहीं किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सीधे तौर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेवार समङो जायेंगे. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले का संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण कर मोबाइल फोन एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें.
जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को खास कर जो जेल में उपद्रव करने वाले हैं, उसे अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दें. आयुक्त मिन्हाज आलम ने बताया कि जिले में सीसीए लगाने की दिशा में तेजी लाने को कहा गया है. भागलपुर में दो अपराधियों पर हाल में सीसीए लगाया गया है. अपराधियों को जिला बदर करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया. होली में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर तैयारी कर लें. मौके पर डीएम बी कार्तिकेय, आइजी जितेंद्र कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं सूचना जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थे.