जगदीशपुर : सात अप्रैल को जगदीशपुर के ऑटो चालक सुनील कुमार से हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने इशाकचक के अपराधी मो मुन्ना को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अपराधियों ने चालक से 12 सौ रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. मो मुन्ना के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.
पूछताछ में मुन्ना ने लूट मे अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसने अपने दो साथियों इशाकचक के ही बिल्ला व लोदीपुर के राजेश कुमार के भी लूट में शामिल होने की बात कही है. बिल्ला 19 अप्रैल को एक अन्य मामले जेल जा चुका है. राजेश कुमार के बारे मे सटीक जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिल पायी है. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे लुटेरे राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.