11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एसडीओ की खुली फाइलें, िनलंबन तय

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में गड़बड़ी करने के आरोप में बुधवार को कुमार अनुज को सस्पेंड करने की सिफारिश हुई है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सामान्य प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है. साथ ही पूरे मामले की अनुज होंगे सस्पेंड… जांच निगरानी से कराने की मांग […]

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में गड़बड़ी करने के आरोप में बुधवार को कुमार अनुज को सस्पेंड करने की सिफारिश हुई है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सामान्य प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है. साथ ही पूरे मामले की

अनुज होंगे सस्पेंड…
जांच निगरानी से कराने की मांग की. उप विकास आयुक्त को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का भी निर्देश दिया है. उनके साथ आवंटन में गड़बड़ी करनेवाले आरोपित सदर अनुमंडल के पांच कर्मी भी सस्पेंड होंगे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा से कर्मियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव मांगा है.
इधर, इस मामले में मंगलवार रात 11.30 बजे कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश्वरी कुमारी पोद्दार की लिखित शिकायत पर मोजाहिदपुर थाने में तत्कालीन एसडीएम कुमार अनुज पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कुमार अनुज के अलावा प्राथमिकी में अनुमंडल कार्यालय सदर के लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, इसी कार्यालय के एक और लिपिक राजेश कुमार जायसवाल,
बाजार समिति (वि) के परिचारी नारायण दास और विवेक चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है. पूर्व एसडीएम कुमार अनुज पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा सात के तहत भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है इसलिए इस केस काे निगरानी कोर्ट पटना को ट्रांसफर कर दिया गया है. केस का आइओ मुख्यालय डीएसपी 2 दिनकर सिंह को बनाया गया है.
इधर जिला प्रशासन पूर्व एसडीओ के चार करीबी रह चुके साथियों की भी कुंडली खंगाल रहा है.
बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला
पूर्व एसडीएम कुमार अनुज पर प्राथमिकी दर्ज कर केस निगरानी कोर्ट को किया गया ट्रांसफर
डीएम ने की सिफारिश, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
बाजार समिति की वित्तीय अनियमितता को महालेखाकार से जांच कराने का अनुरोध
सदर अनुमंडल के पांच आरोपित कर्मी भी होंगे सस्पेंड
पूर्व एसडीओ व अन्य के खिलाफ नीलाम पत्र वाद होगा दायर : डीएम – डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में गड़बड़ी में मनमाने ढंग से आवंटन हुआ है. साथ ही कुमार अनुज ने उक्त आवंटन में बिहार राज्य कृषि पर्षद से भी अनुमति नहीं ली और आवंटन की प्रक्रिया अवैध रूप से की है. इस बारे में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा वित्तीय क्षति के बारे में आकलन करके नीलाम पत्र वाद दायर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें