29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कार्य ईश्वर का ही समझ करें

रामानुज स्वामी महाेत्सव. काशी पीठाधीश्वर स्वामी केशवाचार्य ने कहा रामानुज स्वामी सहस्राब्दी महोत्सव के तीसरे दिन भागवत कथा में भक्त प्रह्लाद, भक्त ध्रुव प्रसंग पर हुई कथा भागलपुर : जो दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर निदान करता है, वही वैष्णव कहलाता है. प्रत्येक कार्य ईश्वर का समझ कर करता है, उसे ही […]

रामानुज स्वामी महाेत्सव. काशी पीठाधीश्वर स्वामी केशवाचार्य ने कहा

रामानुज स्वामी सहस्राब्दी महोत्सव के तीसरे दिन भागवत कथा में भक्त प्रह्लाद, भक्त ध्रुव प्रसंग पर हुई कथा
भागलपुर : जो दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर निदान करता है, वही वैष्णव कहलाता है. प्रत्येक कार्य ईश्वर का समझ कर करता है, उसे ही ईश्वर के लिए समर्पण कहते हैं. गुरु की शरण में जाने से भगवान उनके सारे पापों को हर लेते हैं. ईश्वर पर विश्वास करें, ईश्वर भी विश्वास करेंगे और उनकी कृपा होगी. उक्त बातें काशी पीठाधीश्वर स्वामी केशवाचार्य महाराज ने श्री राधारमण कुंज भवन दिव्य देश की ओर से बूढ़ानाथ पार्क परिसर में आयोजित रामानुज स्वामी सहस्राब्दी महाेत्सव के तीसरे दिन बुधवार को भागवत कथा में प्रवचन करते हुए कही. उन्होंने तीसरे दिन भक्त ध्रुव, भक्त प्रह्लाद व नरसिंह अवतार प्रसंग पर कथा की. मुख्य यजमान चंद्रशेखर पांडेय ने व्यासपीठ का पूजन किया. मंच का संचालन पंडित शंभुनाथ शास्त्री ने किया.
माता-पिता ही प्रथम गुरु. उन्होंने आगे प्रवचन में कहा कि सिर झुकाना है, तो ईश्वर की चरण में झुकाओ. जगत के सामने सिर झुकाने से कुछ मिलने वाला नहीं है. भक्त ध्रुव माता सुनीति के उपदेश से जब ईश्वर की खोज में मधुवन को निकले, तो नारद जी का शरण मिला. उनके उपदेश को पाकर भगवान विष्णु का दर्शन हुआ. माता-पिता ही बालक के प्रथम गुरु होते हैं.
नृत्य नाटिका में दिखी गंगा अवतरण की झांकी. दूसरी पाली में भक्त प्रह्लाद चरित्र पर प्रवचन किया. प्रह्लाद जन्म से ही भगवान के भक्त थे. नदियों, झाड़ियों, पहाड़ों से गिराने के बाद भी भक्ति नहीं छोड़ी. भगवान नरसिंह ने अवतरित होकर हिरण्यकश्यप का वध किया और उनका उद्धार कर अपने धाम भेज दिया. आकाशवाणी के कलाकार अरविंद यादव एवं सोनी पांडेय ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया. मुरादाबाद से आये कलाकारों ने गंगा अवतरण की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. इस मौके पर कैलाशनाथ वाजपेयी, मुरारीकृष्ण तिवारी, पप्पू, कुमार कृष्णानंद, राजेश पांडेय, विश्वनाथ, राजीव रंजन, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें