11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से छात्रा की मौत, विरोध में जाम

लापरवाही. तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गांव में बिजली पोल से सटा था हाइ टेंशन तार तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गांव में रेलवे लाइन किनारे बुधवार की सुबह करंट प्रवाहित हो रहे लेहे के बिजली पोल की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुलतानगंज-भागलपुर एनएच 80 नसोपुर चौक […]

लापरवाही. तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गांव में बिजली पोल से सटा था हाइ टेंशन तार

तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गांव में रेलवे लाइन किनारे बुधवार की सुबह करंट प्रवाहित हो रहे लेहे के बिजली पोल की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुलतानगंज-भागलपुर एनएच 80 नसोपुर चौक के पास जाम कर दिया.
सुलतानगंज : नसोपुर के वार्ड 08 निवासी राजकुमार राय की पुत्री माया कुमारी (12) घर से बहियार जा रही थी. उसका संपर्क बिजली पोल से हो गया. पोल से उस वक्त हाइ वोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पोल से 11 हजार वोल्ट का तार सट गया था. पोल में करंट आने से आसपास सहित घास भी जल गया था. ग्रामीणों ने बांस के सहारे पोल से बच्ची को हटाया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीण सड़क पर आ गये और जाम कर दिया.
लोग बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सहायक समाहर्ता सह बीडीओ भवेश मिश्रा, इंस्पेक्टर एसके सिंह, अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा दलबल के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग चार लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. दोषी पर कार्रवाई होगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
दो घंटे तक रहा जाम : जाम दो घंटे तक रहा. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को कड़ी धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर मुखिया प्रतिनिधि विभीषण मंडल ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मृतका के परिजन को दिये.
बेटी की मौत से बदहवास है मां
बेटी माया की मौत से मां बुलबुल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह कभी बेटी को खोजती है, तो कभी दहाड़ मार कर रोने लगती है. फिर बेहोश हो जाती है. होश आने पर फर माया को खोजने लगती थी. माया वर्ग दो में पढ़ती थी. चार बहन और एक भाई में छोटी थी.
तिलकपुर के वार्ड 12 व 13 में भी झूल रहे है बिजली तार, कई बार दुर्घटना होते-होते टली
बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृत बच्ची के पिता राज कुमार राय ने थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की मौत का करण बिजली विभाग की लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि झूलते और पोल से सटे तार को ठीक नहीं किया गया, जिससे आज मेरी बेटी की मौत हो गयी. इधर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वार्ड 12 व 13 के लोगों में भी विभाग के प्रति रोष
नसोपुर में छात्रा माया कुमारी की करंट से मौत के बाद तिलकपुर के वार्ड 12 व 13 के लोगों में भी रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को यहां झूल रहे तार को दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. नीचे तक झूलते तार के कारण कई बार दुर्घटना होते-होते बची है. मुखिया प्रतिनिधि विभीषण मंडल ने बताया कि विभाग के अधिकारी अब फाेन भी रिसीव नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें