10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत बुरी सुधार लो, बस हो गया भजन : अनंताचार्य जी

नवगछिया : प्रखंड के जमुनिया गांव के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को एकदिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया. नगरह गांव के प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरुदेव स्वामी अनंताचार्य जी महाराज अयोध्या से आये थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह घर की नींव दिखायी नहीं देती है, लेकिन घर खड़ा रहता […]

नवगछिया : प्रखंड के जमुनिया गांव के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को एकदिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया. नगरह गांव के प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरुदेव स्वामी अनंताचार्य जी महाराज अयोध्या से आये थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह घर की नींव दिखायी नहीं देती है, लेकिन घर खड़ा रहता है,

उसी प्रकार ईश्वर भी संसार की नींव हैं, जो कभी दिखते नहीं, लेकिन वास्तव में संसार उन्हीं पर टिका हुआ है. उन्होंने कहा कि मन की तरंग मार लो यही ईश्वर का भजन है, बुरी आदत सुधार लो यही ईश्वर का भजन है. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला. मंच संचालन अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह कर रहे थे. मौके पर आयोजन संयोजक शैलेंद्र सिंह, शंकर भगत, उमेश राय, संपत सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता विजेंद्र शर्मा, नेपाली यादव, दयानंद कापड़ी, शंकर सिंह, विनय सिंह परमार, आशु, विनोद सिंह, उत्तम सिंह, पुष्पा भारद्वाज, पप्पू गुप्ता, लड्डू सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें