29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय से मिलती है शांति और एकाग्रता

अहिंसा यात्रा : टूटापुल स्थित चौहान पब्लिक स्कूल में आचार्यश्री महाश्रमण का हुआ पावन प्रवास भागलपुर : अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमणजी तीन दिवसीय भागलपुर प्रवास को पूरा कर रविवार को अपनी शांति सेना के साथ मानवता का संदेश देने पुन: गतिमान हो चले. इसमें सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की प्रेरणा देकर लोगों […]

अहिंसा यात्रा : टूटापुल स्थित चौहान पब्लिक स्कूल में आचार्यश्री महाश्रमण का हुआ पावन प्रवास
भागलपुर : अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमणजी तीन दिवसीय भागलपुर प्रवास को पूरा कर रविवार को अपनी शांति सेना के साथ मानवता का संदेश देने पुन: गतिमान हो चले. इसमें सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की प्रेरणा देकर लोगों के जीवन में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए श्री गौशाला के समीप स्थित हंसराज जैन बैताला के आवास से आचार्यश्री महाश्रमण जी अपने श्वेता सेना के साथ भागलपुर टूटा पुल की ओर प्रस्थान किया.
श्रद्धालु आचार्यश्री को विदा करने के लिए उमड़ पड़े. 11 किलोमीटर दूरी तक कर आचार्यश्री टूटा पुल स्थित चौहान पब्लिक स्कूल में पधारे. यहां पर डायरेक्टर संजय चौहान व अन्य लोगों ने आचार्यश्री का स्वागत किया.विद्यालय परिसर में बने प्रवचन पंडाल में श्रद्धालुओं को आत्मीय शांति प्राप्ति के लिए चार उपाय बताते हुए कहा कि जैन आगमों में एक आगम 10वें आलियं है.
उसमें साधु के लिए सुंदर मार्गदर्शन दिया गया. इसके नवें अध्ययन में आत्मीय शांति के लिए चार समाधियां बतायी गयी है. विनयं समाधि, श्रुत समाधि, तप समाधि और आचार समाधि. आचार्यश्री ने एक-एक समाधि का सविस्तार वर्णन करते हुए कहा कि विनय से आदमी को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है. अर्हतों, सिद्धों औश्र पंच परमेष्ठि के प्रति विनय और भक्ति भाव रखने का प्रयास करना चाहिए.
जिस व्यक्ति में विनय हो, वह अभिवादनशील हो, उसका आयुस्य लंबा होता है. विद्या का विकास होता है. यश बढ़ता है और बल का विकास होता है. विनय का भाव रखने का प्रयास करना चाहिए. विनय से आदमी के के चित्त को शांति की प्राप्ति हो सकती है. दूसरी समाधि श्रुत समाधि है.आचार्य महाश्रमण कोलकाता चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरजबाई बरड़िया ने कोलकाता की सेवा आरंभ होने पर अपने भावों को अभिव्यक्ति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें