भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति परिसर में दुकानों के लिए जमीन के आवंटन में हुई गड़बड़ी मामले की जांच पूरी हो गयी. इसकी रिपोर्ट शनिवार को उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को सौंप दी. जांच में इस बात का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है कि दुकानों के लिए जमीन के आवंटन में नियमों की अनदेखी की गयी है. इसको लेकर पूर्व एसडीओ कुमार अनुज समेत सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गयी है.
कुमार अनुज के अलावा शेष छह लोगों में पांच सरकारी कर्मचारी और एक पिंटू चौधरी हैं, जो आवंटन के खेल में निजी तौर से शामिल था. कुमार अनुज के अलावा जिन कर्मचारियों को इस खेल में शामिल बताया गया है, उनसे डीडीसी ने पूछताछ की थी. ज्ञात हो कि डीडीसी ने बाजार समिति के कर्मचारी राजेश व नारायण के अलावा सदर अनुमंडल कार्यालय के तीन कर्मियों से पूछताछ की थी. डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है.
अब वे अपने स्तर से जो उचित समझेंगे, कार्रवाई करेंगे. डीडीसी ने जांच रिपोर्ट की गोपनीयता का हवाला देते हुए नाम उजागर करने से इनकार किया. सूत्र बताते हैं कि डीडीसी की जांच रिपोर्ट में जिन साक्ष्यों को शामिल किया गया है, वह दुकान और गोदाम आवंटन में बड़ा खेल होने का मामला उजागर करेगा.