29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु शरण में सफल हो जाता है जीवन

अध्यात्म. संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन निकली शोभा यात्रा कहलगांव : कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में जिला संतमत सत्संग के 69वें वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन की शुरुआत प्रात: भजन कीर्तन से हुई. प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज के प्रवचन ने उपस्थित श्रोता भक्तों को आह्लादित किया. मौके पर योगानंद […]

अध्यात्म. संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन निकली शोभा यात्रा

कहलगांव : कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में जिला संतमत सत्संग के 69वें वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन की शुरुआत प्रात: भजन कीर्तन से हुई. प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज के प्रवचन ने उपस्थित श्रोता भक्तों को आह्लादित किया. मौके पर योगानंद जी महाराज, प्रेमानंद जी महाराज, अभय साहेब, हाजारी बाबा, शाही बाबा, युगलानंद बाबा, अनुभव बाबा, विप्रानंद बाबा सहित अनेक संत उपस्थित थे.
निकाली गयी शोभायात्रा: प्रात: सत्र के समापन के बाद सवा नौ बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथी घोड़े, शारदा पाठशाला व गणपत सिंह उच्च विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स सहित आयोजन समिति के राजेंद्र प्रसाद महतो, पवन यादव, अरविंद सिंह, प्रवीण राणा, अक्षय कुमार, अरुण सिंह, दयानंद जी, कैलाश यादव, सत्यनारायण यादव, गोपाल साह सहित बड़ी संख्या में भक्त व श्रद्धालु शामिल हुए. हाथी पर स्वामी चतुरानंद बाबा स्वयं इस शोभायात्रा की अगुवाई की.शारदा पाठशाला मैदान से स्टेशन चौक होते हुए पुरानी बाजार, थाना रोड होते हुए बस स्टैंड पर आकर शोभायात्रा समाप्त हुई.
दूसरे सत्र में बही ज्ञान गंगा: अधिवेशन के दूसरे सत्र में उपस्थित सभी संतवृंदों द्वारा गुरु की महिमा बताते हुए उनके शरण में जाकर जीवन सफल बनाने की बात कही. वेदानंद महाराज ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य के अंदर ईश्वरत्व की क्षमता है. इसे पहचानने के लिए सद्गुरु की शरण में जाना होगा. प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने बताया कि राजनीति और धर्म दोनों अलग अलग है. जब राजनीति में धर्म प्रवेश करता है तो राजनीति अपवित्र हो जाती है और जब धर्म में राजनीति प्रवेश करती है, तो धर्म अपवित्र हो जाता है. अत: दोनों को अलग अलग रहना चाहिए.
लगे अनेक स्टॉल: सत्संग के आयोजन स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में संतमत के संतों, विभिन्न संतों की रचनाओं तथा पूजन सामग्रियों के कई स्टॉल लगाये गये हैं. शिवप्रिया सेवा संघ समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें