भागलपुर: शहर के तीन ट्रांसपोर्ट एजेंसी के यहां बुधवार को सेल टैक्स की टीम ने छापेमारी की. जिसमें 18 लाख रुपये के अनियमितता का मामला सामने आया है. संयुक्त कर आयुक्त छोटे लाल बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है.
जिसमें जय माता दी में सात लाख, विजय रोड लाइंस में सात लाख एवं ढ़िल्लन ट्रांसपोर्ट में चार लाख रुपये के समान बिना रोड परमिट के लाये गये हैं. उन्होंने बताया कि सबों से इसके एवज में जुर्माना वसूला जायेगा.
छापेमारी के बाद से दूसरे ट्रांसपोर्ट एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया है. ट्रांसपोर्टर दुकानदारों से बिना पक्की कागज के समान नहीं ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा दुकानदारों से सांठ-गांठ कर कच्चे कागजों पर भी समान बुक कर लिये जाते हैं. इस वजह से सरकार के लाखों रुपये के टैक्स की चोरी हो जाती है. छापेमारी के दौरान आइबी के एक अधिकारी, दो सर्किल, एक ऑडिट एवं दो ट्रेनी सेल टैक्स ऑफिसर शामिल थे.