29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून तक आधार कार्ड दें नहीं तो राशन हो जायेगा बंद

विकास मित्र के पास जमा करें आधार कार्ड भागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि आधार कार्ड जोड़ने का काम शुरू हो गया है. सदर क्षेत्र के तमाम राशन कार्ड धारक से विकास मित्र के माध्यम से आधार कार्ड व बैंक खाता लिया जा रहा है. अगर आधार कार्ड 30 जून से […]

विकास मित्र के पास जमा करें आधार कार्ड

भागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि आधार कार्ड जोड़ने का काम शुरू हो गया है. सदर क्षेत्र के तमाम राशन कार्ड धारक से विकास मित्र के माध्यम से आधार कार्ड व बैंक खाता लिया जा रहा है. अगर आधार कार्ड 30 जून से पहले नहीं जोड़ा गया तो संबंधित परिवार का राशन बंद हो जायेगा. इस तरह के निर्देश केंद्रीय स्तर पर जारी हुए हैं. वह गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र में दो लाख 9 हजार 55 राशन कार्ड धारक हैं. इनमें से 54 फीसदी आधार नंबर से जोड़ा जा चुका है. शेष को लेकर लगातार काम चल रहा है.
यह है पंचायत वाइज तिथि
दो व तीन मई
पंचायत: शाहकुंड प्रखंड के हाजीपुर, दासपुर, भुलनी, दरियापुर व सजौर.
पांच व छह मई
पंचायत: शाहकुंड प्रखंड के गोवरांय, मकन्दपुर, बेल्थु, खुलनी व जगरिया.
आठ व नौ मई
पंचायत: शाहकुंड प्रखंड के कसवा खेरही, हरनथ, किसनपुर अमखोरिया, बासुदेवपुर, पैडोमनिया माल.
11 व 13 मई
पंचायत: शाहकुंड प्रखंड के दीनदयालपुर, अम्बा, खैरा, सरौनी.
15 व 16 मई
पंचायत: सुलतानगंज प्रखंड के किसनपुर, खैरेहिया, अकबरनगर, इंग्लिश चिचरौन, महेशी
17 व 18 मई
पंचायत: सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर, अब्जुगंज, मसदी, मिरहट्टी, भीरखूर्द.
19 व 20 मई
पंचायत: सुलतानगंज प्रखंड के अशियाचक, कटहरा, कुमैठा, नयागांव, धांधीबेलारी
22 व 23 मई
पंचायत: सुलतानगंज प्रखंड के खानपुर, करहरिया, कमरगंज, गनगनियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें