भागलपुर : इन दिनों जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के नगर निगम क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी बनने से लोक शिकायत का काम प्रभावित हो गया है. 19 से शुरू हुए निगम चुनाव की प्रक्रिया के कारण अब तक 100 से अधिक केसों के पीड़ित को तारीख ही मिल रही है. कार्यालय से तारीख की तिथि मोबाइल पर एसएमएस भेज कर दिया जा रहा है.
मगर कई पीड़ित लोक शिकायत कार्यालय भी अपने केस की पैरवी को लेकर भूलवश आ जाते हैं. ऐसे ही एक आवेदक कहलगांव के दिवाकर ने बताया कि जमीन का परचा नहीं मिलने को लेकर केस चल रहा है. पिछले दिनों कार्यालय में आये थे. इसकी अगली सुनवाई की तिथि जानकारी के लिए आये हैं.