अकबरनगर : नशा मुक्त जीवन व्यक्ति को सफलता की ओर ले जाता है. जीवन में उन्नति आती है. आचार्य श्री महाश्रमण ने उक्त बातें कही. भगवान महावीर के परंपरा में जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण अकबरनगर के खेरैहिया मध्य विद्यालय के प्रांगण मे प्रवचन करते हुए कहा कि सदभावना,
नैतिकता व नशा मुक्ति को लेकर पैदल अहिंसा यात्रा की जा रही है. समाज के बीच जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है. देर शाम प्रोजेक्टर के माध्यम से ड्रॉक्यूमेंट्री फिल्म सदभावना, नैतिकता व नशा मुक्ति पर दिखायी गयी. अहिंसा यात्रा जाति-पाति के भेदभाव से दूर है. अकबरनगर क्षेत्र के आसपास के कई गांव के लोग अहिंसा यात्रा के पहुंचने पर पड़ाव स्थल पर आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन और प्रवचन श्रवण का लाभ उठाया.