डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में बाॅडीगार्ड को लेकर बैठक
Advertisement
मेवालाल को बॉडीगार्ड देने से इनकार
डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में बाॅडीगार्ड को लेकर बैठक 30 व्यक्तियों के आवेदन पर हुई चर्चा, चुनाव बाद दोबारा होगा विचार भागलपुर : बीएयू के पूर्व वीसी व विधायक डॉ मेवालाल चौधरी को बॉडीगार्ड नहीं मिलेगा. यहां के स्थायी निवासी नहीं होने के कारण आवेदन पर गौर नहीं हुआ. उन्हें अपने गृहक्षेत्र मुंगेर में […]
30 व्यक्तियों के आवेदन पर हुई चर्चा, चुनाव बाद दोबारा होगा विचार
भागलपुर : बीएयू के पूर्व वीसी व विधायक डॉ मेवालाल चौधरी को बॉडीगार्ड नहीं मिलेगा. यहां के स्थायी निवासी नहीं होने के कारण आवेदन पर गौर नहीं हुआ. उन्हें अपने गृहक्षेत्र मुंगेर में इसको लेकर आवेदन करना होगा. उक्त निर्णय जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बॉडीगार्ड को लेकर मंगलवार की बैठक में हुआ. वहीं राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ का भी आवेदन नामंजूर कर दिया. करीब 30 व्यक्तियों के आवेदन पर चर्चा हुई, इनमें भाजपा, राजद व जदयू के प्रतिनिधि भी शामिल थे. कुछ व्यक्तियों ने अतिरिक्त बॉडीगार्ड का भी उल्लेख किया था.
डीएम ने बताया कि पूर्व वीसी का आवेदन हाल में नहीं दिया गया, बल्कि पुराना है. उनके आवेदन को निरस्त कर दिया है. अन्य आवेदनों के बारे में उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण अभी किसी को भी बॉडीगार्ड नहीं देंगे. चुनाव बाद दोबारा मामले को लेकर बैठक होगी और विचार करके अंतिम निर्णय लेंगे. उनके मुताबिक सरकारी व निजी खर्च पर जरूरतमंद को बॉडीगार्ड प्रदान किया जाता है. इसमें आवेदन कर्ता अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे की बात का उल्लेख करते हुए कर्मी की जरूरत के बारे में बताते हैं.
सात मामलों के आवेदक को अगली बैठक में बुलाया
डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार को जिला पुलिस उत्तरदायित्व प्राधिकार की बैठक हुई. इसमें कुल 39 आवेदन पर विचार हुआ. छह मामले दोबारा पुलिस प्रतिवेदन मांगा गया है. 33 मामलों में से सात मामलों में आवेदक को अगली बैठक में बुलाया गया. उनके सामने पुलिस के खिलाफ दी शिकायत के बारे में पूछा जायेगा. वहीं 26 मालों में पुलिस प्रतिवेदन लंबित है. डीएम ने बताया कि किसी घटना में पुलिस की जांच पर सवाल उठाये जाते हैं, उनकी के बारे में पुलिस उत्तरदायित्व प्राधिकार में चर्चा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement