नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड 10 के प्रत्याशी कैलाश सिंह पर आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जायेगा. सोमवार को कैलाश सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. उनके समर्थन में आये जुलूस में घोड़े भी लाये गये थे. घुड़सवार अनुमंडल परिसर में घोड़े का करतब दिखा रहा […]
नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड 10 के प्रत्याशी कैलाश सिंह पर आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जायेगा. सोमवार को कैलाश सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. उनके समर्थन में आये जुलूस में घोड़े भी लाये गये थे. घुड़सवार अनुमंडल परिसर में घोड़े का करतब दिखा रहा था.
नामांकन स्थल के 200 मीटर के दायरे में घोड़े का करतब दिखाने और नारेबाजी करने के लिए नवगछिया के नोडल प्रभारी व आदर्श आचार्य संहिता की प्रभारी मृदुला कुमारी गुप्ता ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सिंह को नवगछिया थाना में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. नामांकन के दौरान अचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है. निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन करने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
चुनावी गपशप
हे गे…तोहीं बीच्चो में रहभैं, ते हमरा नेता के कहतै
पहली बार चुनाव के लिए नामांकन करानेवाले के बीच रहिए, तो कमाल की बातें सुनने को मिलेंगी. मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ. कचहरी के समीप एक रूफलेस जीप रंग-बिरंगे फूलों की माला से सजी सड़क किनारे खड़ी थी. उधर, संबंधित प्रत्याशी का नामांकन समाप्त होते ही जैसी ही वह जिप के पास पहुंचीं, आसपास खड़ी समर्थक महिलाएं जैसे-तैसे जीप पर सवार हो गयीं. तीन-चार महिलाएं जीप के ऊपर सामने लगे रॉड को पकड़ कर कतार में खड़ी हो गयीं. फूलों की माला पहने प्रत्याशी बीच में फंस गयी. वह आगे बढ़ ही नहीं पा रही थीं. आखिर में गुस्से से वह आगे खड़ी महिलाओं को कहा…हे गे…तोहीं बीच्चो में रहभैं, ते हमरा नेता के कहतै. जरा बगल हो.