सड़कों पर उतरी पथ परिवहन निगम की छह आधुनिक बसें लगा है सीसीटीवी कैमरा भी
Advertisement
भागलपुर से बांका व धोरैया के लिए हाइटेक बस सेवा शुरू
सड़कों पर उतरी पथ परिवहन निगम की छह आधुनिक बसें लगा है सीसीटीवी कैमरा भी भागलपुर : आम तौर पर यात्रियों को बेबस कर देनेवाली बस में सफर अब सुगम हो गया है. भागलपुर से तारापुर, बांका व धौरेया के रुटों पर सोमवार से हाइटेक बस का आवागमन शुरू हो गया. खास बात यह है […]
भागलपुर : आम तौर पर यात्रियों को बेबस कर देनेवाली बस में सफर अब सुगम हो गया है. भागलपुर से तारापुर, बांका व धौरेया के रुटों पर सोमवार से हाइटेक बस का आवागमन शुरू हो गया. खास बात यह है कि बस में सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रहेगी. राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे से लैस छह बसें एक साथ पहली बार स्मार्ट सिटी की सड़कों पर उतारी गयी हैं. तीन निर्धारित रूटों पर रोजाना दो-दो बसें आज से फर्राटा भरने लगी.
भागलपुर से बांका…
..ये हैं तीन रूट
रुट बस शिड्यूल
1. भागलपुर-तारापुर (वाया अमरपुर, शंभुगंज, असरगंज) दो बस दोनों स्थानों से रोज एक बार अप-डाउन
2. भागलपुर-बांका (वाया जगदीशपुर, रजैन, ढाका मोड़) दो बस दोनों स्थानों से दो बार अप-डाउन
3. भागलपुर-धोरैया (वाया जगदीशपुर, पुनसिया) दो बस दोनों स्थानों से दो बार अप-डाउन
इस बस में क्या है खास…
बस जीपीसी सिस्टम से सुसज्जित है. बस किस वक्त में कहां से गुजर रही है. इसकी जानकारी मिल पायेगी. बस में ऑटोमेटिक गेट हैं. जब तक गेट बंद नहीं होगा बस आगे नहीं बढ़ पायेगी. खुदा न खास्ता दुर्घटना होने पर बस में फर्स्ट एड बाक्स भी है. टू बाय टू सीट वाली बस में यात्रियों की सेफ्टी के लिए बेल्ट भी लगे हैं. बस में अनाउंसमेंट सिस्टम भी है. बस अड्डा आने से पहले बकायदा यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाती है.
महफूज रहेंगी मां-बहनें, सीसीटीवी से मानीटरिंग
इस हाइटेक बस में अकेले सफर करने वाली मां-बहनें महफूज रहेंगी. बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसकी मॉनीटरिंग के लिए पटना से कंप्यूटर भी मिलने वाला है. कंप्यूटर में दक्ष कर्मचारी के भी नियुक्त किये जाने की संभावना है.
प्राइवेट बसों से कम किराया : चौरसिया
प्रतिष्ठान अधीक्षक देवेश कुमार चौरसिया ने बताया कि छह बसें सड़कों पर उतर गयी हैं. सभी बसें हाइटेक हैं. आने वाले समय में और भी रूटों पर आधुनिक बसें दौड़ेंगी. इसके लिए पटना में मंगलवार को बैठक भी हो रही है. बस का किराया भी प्राइवेट बसों से कम है. हालांकि रेट का स्लैब उन्होंने नहीं बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement