बभनगामा में पुलिस ने की छापेमारी, मिली सफलता
Advertisement
नकली गुलाबजल फैक्टरी पकड़ायी
बभनगामा में पुलिस ने की छापेमारी, मिली सफलता बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने शनिवार को बभनगामा में नकली डाबर गुलाबरी गुलाब जल बनाने की फैक्टरी पकड़ी. छापेमारी में पुलिस ने नकली फैक्टरी में बड़ी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित माल बरामद किया और बभनगामा के ही विनोद कुमार रजक को गिरफतार किया. विनोद रजक ने […]
बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने शनिवार को बभनगामा में नकली डाबर गुलाबरी गुलाब जल बनाने की फैक्टरी पकड़ी. छापेमारी में पुलिस ने नकली फैक्टरी में बड़ी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित माल बरामद किया और बभनगामा के ही विनोद कुमार रजक को गिरफतार किया. विनोद रजक ने पुलिस को बताया कि उसका इस फैक्टरी से कोई लेना-देना नहीं है. वह यहां किसी के कहने पर मजदूरी करता था. जानकारी के अनुसार कौशांबी, गाजियाबाद स्थित डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.
बरामद सामग्री : छापेमारी दल में शामिल सअनि सुभाष यादव ने बताया कि नकली फैक्टरी में गुलाबरी गुलाबजल का 60 एमएल की 360 पैंकिग जल, जाॅनसन एंड जाॅनसन के 1400 रैपर, डाबर हेयर एंड केयर तेल के 1726 रैपर, डाबर गुलाबरी गुलाब जल के 19628 रैपर व नकली गुलाबरी गुलाबजल भरने के लिए 60 एमएल की 1250 खाली बोतलें भी बरामद हुईं. कंपनी के अधिकारियों की इस नकली फैक्टरी पर काफी समय नजर थी. कंपनी के अधिकारी ने जब इसकी तस्दीक कर ली, तब पुलिस को सूचना दी. इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफतार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement