कहलगांव की सुनीता देवी की गव्य लोन की फाइल गुम
Advertisement
पशुपालन अधिकारी गुम हुई फाइल खोजें, अन्यथा होगी प्राथमिकी
कहलगांव की सुनीता देवी की गव्य लोन की फाइल गुम जिला लोक शिकायत के आदेश से असंतुष्ट होने पर अपील वर्ष 2012-13 की योजना की अभी तक नहीं मिली सब्सिडी भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहलगांव की सुनीता देवी के गव्य लोन संंबंधी अपील वाद पर पशुपालन पदाधिकारी के खिलाफ गंभीर टिप्पणी […]
जिला लोक शिकायत के आदेश से असंतुष्ट होने पर अपील
वर्ष 2012-13 की योजना की अभी तक नहीं मिली सब्सिडी
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहलगांव की सुनीता देवी के गव्य लोन संंबंधी अपील वाद पर पशुपालन पदाधिकारी के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की. कहा कि वर्ष 2012-13 का गव्य लोन के एवज में सुनीता देवी को सब्सिडी नहीं मिली. पूछने पर पशुपालन पदाधिकारी ने जवाब दिया कि सुनीता देवी की फाइल विभाग में गुम हो गयी है. पता चला है कि जिसके पास फाइल थी, उसका तबादला मुंगेर हो गया है. कमिश्नर ने पशुपालन पदाधिकारी से कहा कि अगली सुनवाई तिथि में फाइल की तलाश कर लें. ऐसा नहीं होने पर वह सीधे प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देंगे.
यह है मामला
कहलगांव के रामजानीपुर की सुनीता देवी ने वर्ष 2012-13 में गव्य लोन लिया था. इसमें 90 हजार रुपये के लोन में 50 फीसदी की सब्सिडी दी गयी. यह सब्सिडी लाभुक के बैंक खाता में जाना था, लेकिन गव्य लोन की सब्सिडी सुनीता देवी को नहीं मिली. इस बारे में सुनीता देवी ने पशुपालन विभाग में कई बार शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरी में जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के पास सुनीता देवी ने शिकायत की. जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश पर प्रमंडलीय आयुक्त के पास मामले की अपील हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement