29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: सुरक्षा कड़ी करने व सघन वाहन चेकिंग का दिया निर्देश, नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियान

भागलपुर : शराब बेचने के अवैध धंधे से कमाई संपत्ति अब शराब माफिया के हाथ में नहीं रहने वाली. शराब माफिया की संपत्ति राज्य सरकार जब्त (राज्यसात) करने की तैयारी में है. शुक्रवार को सालाना होने वाले जोनल कांफ्रेंस में भागलपुर जोन के जोनल आइजी सुशील मानिसंह खोपड़े ने जोन के सभी नौ जिलों के […]

भागलपुर : शराब बेचने के अवैध धंधे से कमाई संपत्ति अब शराब माफिया के हाथ में नहीं रहने वाली. शराब माफिया की संपत्ति राज्य सरकार जब्त (राज्यसात) करने की तैयारी में है. शुक्रवार को सालाना होने वाले जोनल कांफ्रेंस में भागलपुर जोन के जोनल आइजी सुशील मानिसंह खोपड़े ने जोन के सभी नौ जिलों के एसएसपी और एसपी को शराब माफिया को चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. उन्होंने बड़े जिलों के एसपी से कम से कम दो और छोट जिलों के एसपी से कम से कम एक ऐसे शराब माफिया को चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है जिन्होंने राज्य में शराबबंदी के बाद शराब बेचने के अवैध धंधे से संपत्ति अर्जित की है.

ऐसे शराब माफिया के नामों की लिस्ट मिल जाने के बाद उनकी संपत्ति राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जोनल कांफ्रेंस में सभी नौ जिलों के एसएसपी और एसपी ने अपने जिलों में अपराध के ग्राफ, शराबबंदी और अन्य बिंदुओं पर प्रजेंटेशन दिया. नाथनगर स्थित आइजी कार्यालय के सभागार में हुए जोनल कांफ्रेंस में भागलपुर के जानेल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े के अलावा भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, मुंगेर एसपी आशीष भारती, बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा, जमुई एसपी जयंत कांत, नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, बांका एसपी राजीव रंजन, खगड़िया एसपी अनिल कुमार सिंह, शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील और लखीसराय एसपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश : पिछले दस दिनों में लखीसराय और मुंगेर इलाके में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़ने ने जमुई, मुंगेर और लखीसराय के एसपी को नक्सली गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया. आइजी ने कहा कि इन जिलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलता रहा है पर तीनों जिलों की पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाने को कहा गया है ताकि अभियान और कारगर हो और नक्सलियों की सक्रियता को कम किया जा सके. लगभग दस दिनों पहले लखीसराय में एक व्यक्ति को घर से बुलाकर नक्सलियों ने मार दिया था. पांच दिन पहले मुंगेर के जंगली इलाकों में नक्सलियों को घूमते देखे जाने की सूचना मिली थी. तीन दिन पहले लखीसराय में काम करा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो मुंशी को नक्सलियों को लेवी पहुंचाने के क्रम में पुलिस ने मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया था.
सभी थानों को वारंटियों को लेकर सतर्क करें : नगर निकाय चुनाव में कोई वारंटी नामांकन कराने आये तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाये. इस तरह का निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं. जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने कहा कि कोई वारंटी जिस संबंधित थाना का उसके अलावा भी अन्य किसी थाने में उसके खिलाफ कोई वारंट हो सकता है इसलिए एसपी को निर्देश दिया गया कि किसी एक थाने के वारंटी का नाम सभी थानों में भेजा जाये ताकि पता चल सके कि उसके ऊपर किन-किन थानों में केस दर्ज है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि न सिर्फ कोर्ट से जारी वारंट को लेकर सतर्क रहा जाये बल्कि जिनपर रिपोर्ट 2 में केस ट्रू हो गया हो उसपर भी नजर रखी जाये और नामांकन में आने पर पकड़ा जाये.
लंबित केसों की संख्या बेगूसराय और जमुई में सर्वाधिक
भागलपुर जोन के सभी एसपी के साथ बैठक में जोनल आइजी ने उन जिलों को एसपी को विशेष रूप से लंबित केसों की संख्या कम करने को कहा जहां लंबित केस की संख्या सर्वाधिक है. आइजी को मिली रिपोर्ट में सर्वाधिक लंबित केसों की संख्या वाले जिले जमुई और बेगूसराय हैं. केस को डिस्पोजल करने में तेजी लाने के लिए उन्होंने कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें