विश्वविद्यालय के सीनियर लोग 5 रुपये में कॉपी खरीदने की सराहना करते हुए पूर्व के फैसले पर भी चुटकी ले रहे हैं. एक ने कहा कि अब यह सवाल नहीं है कि कॉपियां कब तक पहुंचेगी. अब तो यह सवाल है कि पहले का पैसा कहां गया. 5 रुपये की कॉपी का दाम 6 से 7 रुपये हो सकता था.
Advertisement
1.5 लाख पुरानी कॉपियां का भी होगा उपयोग
भागलपुर . स्नातक प्रतिष्ठा की 25 से शुरू होने वाली परीक्षा में विश्वविद्यालय 1.5 लाख पुरानी कॉपियों को भी उपयोग में लायेगा. परीक्षा में करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. 3.5 लाख कॉपियों की आवश्यकता होगी. परचेज कमेटी की बैठक में 32 पृष्ठ वाली कॉपी महज 5 रुपये में खरीदने के निर्णय पर मुहर लगने […]
भागलपुर . स्नातक प्रतिष्ठा की 25 से शुरू होने वाली परीक्षा में विश्वविद्यालय 1.5 लाख पुरानी कॉपियों को भी उपयोग में लायेगा. परीक्षा में करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. 3.5 लाख कॉपियों की आवश्यकता होगी. परचेज कमेटी की बैठक में 32 पृष्ठ वाली कॉपी महज 5 रुपये में खरीदने के निर्णय पर मुहर लगने के बाद पूर्व के समय में 12.50 रुपये की दर से कॉपी खरीदने पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. विवि प्रशासन के फैसले ने पूर्व में लिये गये फैसले पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है.
रजिस्ट्रेशन नंबर गलत दर्ज भरने नहीं दे रहे हैं फार्म : विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर परेशान हैं. किसी का 5 साल का समय निकल गया है तो किसी का रजिस्ट्रेशन नंबर ही गलत दर्ज है. सूर्य नारायण ने बताया कि 2013 में रजिस्ट्रेशन करवाया था. नंबर गलत दर्ज है. इसलिए फार्म भरने नहीं दिया जा रहा है. अमित भारती, मिराज, रवि, चंदन कुमार ने भी कहा कि उन्हें फार्म भरने नहीं दिया जा रहा है. प्रोक्टर डाॅ योगेन्द्र से भी छात्र मिले. प्रोक्टर डाॅ योगेन्द्र ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने के 5 साल तक ही छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यही रुल रेगुलेशन है. इसे कोई भंग नहीं कर सकता है. ऐसे छात्रों को अब दोबारा परीक्षा देनी होगी. कॉलेजों को भी इस बात पर ध्यान रखने के लिए ताकीद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement