भागलपुर : खुदाई खिदमतगार एवं सीमांत गांधी विचार मंच की ओर से चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरा होने पर गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता शहबाज ने की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बिहार आगमन पर देश की दिशा और दशा में बदलाव आ गया. चंपारण में सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की नींव थी.
मौके पर सैयद इकबाल, रहमत अंसारी, फरहत आसमा, सनाह, सदफ, शबनम बेगम आदि उपस्थित थे. सफाली युवा क्लब की ओर से सराय स्थित कार्यालय में चंपारण आंदोलन साझी विरासत विषयक गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ फारुक अली ने की. मौके पर धीरेंद्र सिंह मुन्ना, जेवा राशीद, सबिहा फैज, प्रेम कुमार, गुलअफशां परवीन, रिया कुमारी आदि उपस्थित थी.