भागलपुर : मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट ने सेतु की सड़क निर्माण का कार्य चार दिनों में पूरा करने का दावा किया है. पिछले दो दिनों से उन्हें सेतु पर जाम का सामना नहीं करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी आयी है. रविवार को सेतु पर जाम नहीं लगा और न ही किसी तरह का कोई व्यवधान पड़ा. कार्य एजेंसी ने बरारी की ओर से दायीं तरफ में 684 मीटर लंबाई में सड़क का निर्माण कराया. सेतु की सड़क निर्माण का कार्य लगभग 3.3 किमी में पूरा हो गया है.
अब 1.4 किमी में सड़क का निर्माण कार्य होना है, जिसे चार दिनों में पूरा करने का दावा किया गया है. चार दिनों के बाद सेतु की सड़क पूरी तरह से तैयार हो जायेगी, तो मास्टिक एस्फाल्ट कार्य कराया जायेगा. 25 एमएम अलकतरा की चादर पर गिट्टियां बैठायी जायेगी, तो सड़क की आयु 10 साल बढ़ जायेगी. मास्टिक एस्फाल्ट से बनी सड़कें 10 साल तक नहीं उखड़ेगी. दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर रहेगी. मास्टिक एस्फाल्ट से तैयार सड़क की मरम्मत भी बार-बार करने की जरूरत नहीं रहेगी.