29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों पर गिरा हाइटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग

घोघा : गोलसड़क चौक व घोघा हाट के ऊपर से गुजरा 33 हजार वोल्ट का तार शनिवार की दोपहर बाद करीब 2:45 बजे गिर गया और इसमें आग लग गयी. यह देख बाजार में अफरातफरी मच गयी. लोग अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ दुकानदारोें को चोटें भी लग गयीं. हालांकि कुछ […]

घोघा : गोलसड़क चौक व घोघा हाट के ऊपर से गुजरा 33 हजार वोल्ट का तार शनिवार की दोपहर बाद करीब 2:45 बजे गिर गया और इसमें आग लग गयी. यह देख बाजार में अफरातफरी मच गयी. लोग अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ दुकानदारोें को चोटें भी लग गयीं. हालांकि कुछ ही देर में बिजली कट गयी,

जिससे बड़ा हादसा टल गया. तेज हवा चलने के कारण गोलसड़क के पास एनएच 80 किनारे अजय साह की दुकान का छप्पर उड़कर तार से जा टकराया, जिसके कारण तार मे आग लग गयी. कुछ ही देर में तार टूट कर 15 दुकानों के ऊपर गिर गया. उस वक्त तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. लाइनमैन हरेलाल व दामोदर ने ग्रिड से विद्युत प्रवाह बंद करा दिया. तार से टकराने के बाद 20/15 फीट का छप्पर जब नीचे गिरा, तो उसके नीचे दिवाकर साह, खदेरन साह व टिंकू साह दब गये. हालांकि उन्हें हल्की चोट ही आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें