13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 करोड़ लेकर फरार प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनेंस के आरएम की संपत्ति कुर्क

भागलपुर: प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस के रीजनल मैनेजर मो सरफराजुद्दीन के मोजमाबाद (हबीबपुर) स्थित घर पर कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई व भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. सरफराज कोलकाता बेलहा के प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनेंस के भागलपुर, सबौर व गोराडीह स्थित ब्रांच में एजेंटों द्वारा जमा कराये गये […]

भागलपुर: प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस के रीजनल मैनेजर मो सरफराजुद्दीन के मोजमाबाद (हबीबपुर) स्थित घर पर कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई व भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. सरफराज कोलकाता बेलहा के प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनेंस के भागलपुर, सबौर व गोराडीह स्थित ब्रांच में एजेंटों द्वारा जमा कराये गये लगभग 18 करोड़ रुपये लेकर फरार है. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई मजिस्ट्रेट सह जगदीशपुर के अंचल पदाधिकारी निरंजन कुमार की मौजूदगी में हुई.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना से आयी थी, जबकि उन्हें स्थानीय स्तर से हबीबपुर पुलिस ने सहयोग किया. पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने रीजनल मैनेजर के घर में लोहे के चैनल और लोहे के गेट पर लगे ताला को तोड़ कर पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया. तमाम कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी पुलिस के द्वारा करायी जा रही थी.

ब्रांच बंद होने के एक दिन पहले हो गया था फरार : पटना की आर्थिक अपराध इकाई की टीम के अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी 2014 को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में कांड संख्या 39/2014 दर्ज की गयी थी. कंपनी का राधा रानी सिन्हा रोड, सबौर और गोराडीह में ब्रांच था. 3 मई 2013 को सभी ब्रांच में ताला लग गया था. सरफराज अपने परिवार के साथ इन ब्रांच के बंद होनेे के एक दिन पहले दो मई को ही फरार हो गया था. यह जानकारी कुर्की-जब्ती के समय पहुंचे प्रतिज्ञा ग्रुप के एजेंटों ने दी.
फरार होने की किसी को नहीं लगी थी भनक
रीजनल मैनेजर मो सरफराजुद्दीन ने मोजमाबाद में आठ कट्ठा जमीन खरीदी थी. इसमें चार कट्ठे में शानदार मकान बनाया था और चार कट्ठा जमीन परती था. स्थानीय होने के कारण सरफराज के पास प्रतिज्ञा ग्रुप के एक दर्जन से अधिक एजेंटों ने करोड़ों रुपये जमा कराये थे. ये पैसे शहर और आसपास के लोगाें का खाता खोल कर लिये गये थे. इन एजेंटों को क्या पता था कि वह पैसे लेकर भाग जायेगा. वह चार साल से फरार है. यह शख्स इतनी चालाकी से अपने परिवार के साथ फरार हुआ कि किसी को भनक तक नहीं लगी.
किसी एजेंट का एक करोड़, तो किसी के बीस लाख से अधिक लेकर भागा
ग्रुप के गोराडीह ब्रांच के मैनेजर श्रीधर प्रसाद मंडल ने बताया कि सरफराज उसके एक करोड़ बीस लाख जमा रुपये लेकर भागा है. श्रीधर प्रसाद मंडल ने कहा कि जिन लोगों के पैसे जमा कराये थे, उन लोगों ने गुस्से में आकर मुझसे मारपीट की. इससे उनका पैर टूट गया. श्रीधर हाथ में लाठी का सहारा लेकर पहुंचे थे. श्रीधर की तरह ही एजेंट मो कामरान खां के पांच लाख, जसीमउद्दीन के आठ लाख, विनोद कुमार चौधरी के सात लाख सहित कई एजेंट के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है.
अमरपुर के डुमरामा में डेढ़ सौ बीघा जमीन का हुआ था एग्रीमेंट, 35 बीघा में पानी के प्लांट लगाने की थी तैयारी
कुर्की-जब्ती के बाद सरफराजुद्दीन के कई राज प्रतिज्ञा ग्रुप के एजेंट ही खोलने लगे. प्रतिज्ञा ग्रुप के एक एजेंट ने बताया कि इस ग्रुप ने अमरपुर के डुमरामा में डेढ़ सौ बीघा जमीन खरीदी थी और इस जमीन का एग्रीमेंट भी हो गया था. एजेंट ने बताया कि इस ग्रुप के रीजनल मैनेजर की अगुवायी में यहां 35 बीघा जमीन पर पानी का एक बड़ा प्लांट खोलने की तैयारी थी जो इस जिले में सबसे बड़ा प्लांट होता. इस ग्रुप ने जमसी, कटिहार सहित कई जगहों पर जमीन की खरीद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें