27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार छिड़ने की आशंका

नगर निगम चुनाव : पुलिस के लिए खड़ी हो सकती बड़ी चुनौती आरफीन भागलपुर : नगर निगम चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, अपराध जगत के लोगों की सरगर्मी तेज होने लगी है. आपराधिक चरित्र वाले लोग अपने रिश्तेदारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर से ताकत आजमाने में जुट गये […]

नगर निगम चुनाव : पुलिस के लिए खड़ी हो सकती बड़ी चुनौती
आरफीन
भागलपुर : नगर निगम चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, अपराध जगत के लोगों की सरगर्मी तेज होने लगी है. आपराधिक चरित्र वाले लोग अपने रिश्तेदारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर से ताकत आजमाने में जुट गये हैं. चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की है.
लेकिन शहर के वार्डों में भावी उम्मीदवारों के नाम का बैनर जगह-जगह लग चुका है. पूरी संभावना है कि अंसारी मियां व सलन गिरोह के सक्रिय रहे आपराधिक चरित्र वाले लोग भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. कहीं खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, तो कहीं पत्नी, भाई, भाभी व बहन को खड़ा करने का मन बनाया गया है.
अभी से ही जीत का दावा तक ठोका जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अपराध के क्षेत्र में कदम रखे नये लोगों ने भी अपने भाभी, बहन, भाई व पत्नी काे भी चुनावी मैदान में खड़ा करने की तैयारी कर चुके हैं. अपने प्रत्याशी की जीत के लिए ताकत झोंक दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई ऐसे वार्ड हैं, जहां अपराध के क्षेत्र से जुड़े पुराने व नये लोगों के रिश्तेदार आमने-सामने हैं. ऐसे में दोनों खेमा में जीत को लेकर हलचल बढ़ गयी है. अंसारी मियां व सलन गिरोह से जुड़े पुराने लोग अब समाज में एक समाजसेवक के रूप में जाने जा रहे हैं, जबकि अपराध क्षेत्र में नया चेहरा किसी न किसी आपराधिक वारदात में शामिल होने के कारण सुर्खियों में है. ऐसे में पुराने आपराधिक चरित्र वाले लोगों की तुलना में नये अपराधी पर भारी पड़ रहे हैं. अंदर ही अंदर चुनाव को लेकर रंजिश शुरू हो गयी है. सूत्रों के अनुसार यदि पुलिस समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, तो निगम चुनाव को लेकर फिर एक बार पुराने व नये अपराधी गिरोह के बीच गैंगवार छिड़ जाने की आशंका है.
17 हजार पुरुष व 14 हजार से अधिक महिला मतदाता लेंगे भाग : भागलपुर नगर निगम चुनाव में 3,18,201 मतदाता में 1,70,675 पुरुष व 1,47,508 महिला मतदाता भाग लेंगे. सुलतानगंज नगर परिषद में 39,779 मतदाता में 21,430 पुरुष व 18,348 महिला मतदाता हैं.
नवगछिया नगर पंचायत में 35303 मतदाता में 18517 पुरुष व 16786 महिला मतदाता होंगे. कहलगांव नगर पंचायत के 24,082 मतदाता में 12,769 पुरुष व 11,314 महिला हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगरपालिका चुनाव को लेकर कोषांग गठित हो गया. सभी कोषांग को अपनी जिम्मेवारी को समय पर पूरा करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें