14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल से लोहिया पुल तक जर्जर सड़क सुधरेगी

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शहर के जीरोमाइल से लोहिया पुल तक जर्जर सड़क में सुधार करने पर जोर दिया. उन्होंने बुधवार को तकनीकी कार्य एजेंसी की बैठक में कहा कि उक्त सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने राष्ट्रीय उच्च पथ को […]

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शहर के जीरोमाइल से लोहिया पुल तक जर्जर सड़क में सुधार करने पर जोर दिया. उन्होंने बुधवार को तकनीकी कार्य एजेंसी की बैठक में कहा कि उक्त सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं.
इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने राष्ट्रीय उच्च पथ को सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिये. उन्होंने मुंगेर-मिर्जाचौकी चार लेन को लेकर कहा कि भागलपुर व बांका वन विभाग से सड़क निर्माण में एनओसी नहीं मिला है.
इस बारे में एनएच को दोनों ही जिला के वन विभाग को एनओसी का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया. सड़क को लेकर कंसल्टेंट का चयन हो गया है, केवल विभाग से एकरारनामा होना शेष है. स्थायी बाइपास के बारे में बताया गया कि सितंबर तक जीरोमाइल से अलीगंज तक सड़क चालू हो जायेगी. जीआर इंफ्राटेक ने दिन में निर्माण सामग्री ढुलाई वाहन व मिट्टी ढुलाई वाहन के परिचालन का प्रस्ताव दिया. रास्ते में 155 मीटर के अधिग्रहण का पेच फंसा है. रेलवे से कुछ स्थानों पर चेंज ऑफ स्कोप का मामला लंबित है.
पथ निर्माण विभाग को 14 नंबर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव देने के लिए कहा. जल परियोजना में जगदीशपुर में जमीन का विवाद है. कहलगांव के किशनदासपुर व पीरपैंती के सुंदरपुर में चिह्नित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित होने पर वेतन रोक दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार सहित तकनीकी कार्य एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें