भागलपुर : दिन-रात के तापमान में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी दिन-रात के तापमान में अंतर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, अब 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार अभी पहाड़ से आ रही ठंडी हवा रात के मौसम को सुहाना बनाये रखेंगी जबकि दिन में लोगों को पसीनेवाली गरमी का एहसास होगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार की तुलना में 13 प्रतिशत की उछाल केे साथ बुधवार को आर्दता 58 प्रतिशत पर पहुंच गया. दिन भर 6.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही.