जगदीशपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रवास में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. मे अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय सह जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने भी शिरकत की.
उन्होंने कस्तूरबा गांधी के जीवन और देश के प्रति उनके योगदानों पर चर्चा की. डाॅ राकेश कुमार, कस्तूरबा बालिका विद्यालय के संचालक आशुतोष चंद्र मिश्रा, वार्डन फूलकुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. विद्यालय की छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर वर्ग आठ की छात्राओं को विदाई भी दी गयी. संचालक आशुतोष चंद्र मिश्रा व वार्डेन फूलकुमारी ने वर्ग आठ से नवम मे प्रवेश करने वाले सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें
‘ाुभकानायें दी. साथ ही उन्होंने विदाई के मौके पर बच्चों को नवम वर्ग की पुस्तकें, नोटबुक, बैग, कम्पास, छाता आदि भेंट की. मौके पर शिक्षिका सपना कुमारी, नंदनी, अन्नू कुमारी, ‘ांकर पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य शिक्षक बच्चों के अभिवावक उपस्थित थे.
शाहकुंड. बीआरसी के समीप कस्तूरबा विद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्रों द्वारा नृत्य, भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीइओ रत्नेश्वर मिश्र, भुपेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, प्रीति आदि मौजूद थे.
खरीक. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खरीक में कस्तूरबा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में बीइओ अशोक कुमार, संचालक राकेश रंजन रविदास, वार्डन सुलोचना कुमारी, लेखापाल कुमारी संजीव सहित निर्मल सोरेन, सरबजीत कुमार, अनिल शर्मा, शंभु झा आदि मौजूद थे. समारोह में छात्राओं के बीच नाटक का मंचन, रिकॉर्डिग डांस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
नारायणपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनोहरपुर में कस्तूरबा जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी वंचित समाज की बच्चियाें की शिक्षा के लिए चिंतित रहती थीं.समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ सत्येंद्र सिंह व जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा संचालक मुकेश पासवान ने दीप प्रज्जलित कर किया. विद्यालय की छात्रा मधु, काजल व कंचन ने स्वागत गान, नृत्य में देवकी,
बबीता व सोनम सहित अन्य ने बेहतर प्रदर्शन किया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय संचालक सह प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान व संचालन संजय कुमार शर्मा ने किया. मौके पर वार्डन रचना कुमारी, प्रीति कुमारी, सुशीला देवी, लेखापाल अनुज कुमार मिश्रा, ललन मिश्रा, नवनीत झा, संजय झा, पूर्व संचालक संजीव कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, विपीन शर्मा, भगवान शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.