भागलपुर : 24 घंटे के अंदर रात के तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, वहीं दिन के तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा. पछुआ हवा लोगों को राहत देते रहेगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा.
तापमान में गिरावट के कारण लोगों को रविवार की तुलना में सोमवार को ज्यादा राहत रही. पूर्वी या दक्षिणी हवाओं के चलने से लोगों को उमस महसूस हो रही थी तो वहीं सोमवार को 7.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाओं के चलने से लोगों काे उमस से निजात मिली. हालांकि आर्द्रता में जबरदस्त गिरावट आयी है. रविवार को 76 प्रतिशत आर्द्रता के मुकाबले सोमवार को 58 प्रतिशत ही आर्द्रता रही.