भागलपुर : मोजाहिदपुर के हुसैनाबाद स्थित जगदम्बा चौक के पास रविवार को हुए तनाव के बाद सोमवार को इलाके में पूरी तरह से शांति रही. रविवार को धार्मिक स्थल में किसी शरारती तत्व ने कुछ आपत्तिजनक सामान फेंक दिया था. माहौल को बिगाड़नेवाला यह काम किसने किया यह पता नहीं चल सका है. धार्मिक स्थल […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर के हुसैनाबाद स्थित जगदम्बा चौक के पास रविवार को हुए तनाव के बाद सोमवार को इलाके में पूरी तरह से शांति रही. रविवार को धार्मिक स्थल में किसी शरारती तत्व ने कुछ आपत्तिजनक सामान फेंक दिया था. माहौल को बिगाड़नेवाला यह काम किसने किया यह पता नहीं चल सका है.
धार्मिक स्थल के पास में ही एक बाइक शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज का पुलिस ने खंगाला पर कोई संदिग्ध उसमें नहीं दिखा. पुलिस ने शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की सुबह छह बजे तक फुटेज देखा. सीसीटीवी धार्मिक स्थल तक कवर नहीं करता इसलिए फुटेज में कुछ खास नहीं दिखा. एसएसपी मनोज कुमार ने फुटेज का सीडी तैयार कर उसकी बारीकी से जांच का आदेश दिया है.
मोबाइल टावर डंप कर सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच होगी : माहौल बिगाड़ने वाले की पहचान के लिए उस इलाके का मोबाइल टावर डंप कर रविवार को सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले मोबाइल नंबरों की जांच की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले और उनसे ऐसा कराने वाले घटना के बाद एक दूसरे से संपर्क में जरूर रहे होंगे. नंबर डंप कर वैसे मोबाइल नंबरों की पहचान की जा सकेगी जिनसे या जिन पर ज्यादा देर तक बात की गयी हो.
रविवार की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज का सीडी तैयार करने और उस इलाके के डंप किये गये मोबाइल नंबरों में उन नंबरों की पहचान कर जांच करने को कहा गया है जो उस दिन ज्यादा सक्रिय रहे हैं. जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जायेगा. भागलपुर के शांतिप्रिय लोगों से अपील है कि वे सौहार्द बनाये रखें.
मनोज कुमार, एसएसपी