21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम रहा विक्रमशिला सेतु

सैकड़ों गाड़ियां व यात्री जाम में फंसे रहे, कई लोगों की छूटी ट्रेन, नवगछिया से भागलपुर पैदल पहुंचे यात्री भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की सड़क का निर्माण कार्य से आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी. रविवार को विक्रमशिला सेतु पर दिन भर जाम की स्थिति रही. कार्य एजेंसी ने एक तरफ की सड़क का निर्माण […]

सैकड़ों गाड़ियां व यात्री जाम में फंसे रहे, कई लोगों की छूटी ट्रेन, नवगछिया से भागलपुर पैदल पहुंचे यात्री

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की सड़क का निर्माण कार्य से आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी. रविवार को विक्रमशिला सेतु पर दिन भर जाम की स्थिति रही. कार्य एजेंसी ने एक तरफ की सड़क का निर्माण लगभग 325 मीटर तक पूरा किया. एक तरफ की लगभग एक किमी सड़क बन गयी है. सेतु पर जाम से सड़क बनाने का काम तीन घंटे विलंब से शुरू हुआ. सुबह सात से नौ बजे तक सेतु पर ट्रैफिक सामान्य था. गाड़ियां आसानी से आ-जा रही थी.
जैसे ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ सेतु पर ट्रैफिक थम गया और महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों ओर लगभग दो-दो किमी में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. प्लांट से मिक्स मेटेरियल लेकर निकले हाइवा सेतु तक नहीं पहुंच सका. सड़क का काम लगभग 11 बजे के बाद ही शुरू हो सका. सड़क का निर्माण कार्य देर शाम छह बजे तक कराया गया. इस दौरान सेतु पर जाम से त्राहिमाम की स्थिति रही.
यात्रियों को दो किमी चलना पड़ा पैदल : सेतु पर रविवार को पूरे दिन महाजाम की स्थित रही.
इस दौरान गाड़ियां सरकती रही, मगर सेतु को पार करने में एक-एक गाड़ियों को दो घंटे से ज्यादा वक्त लगा. दोपहर तक तो वाहन टस से मस नहीं हुए. नतीजतन सीमांचल व कोसी का पूर्व बिहार से संपर्क टूटा रहा. सैकड़ों गाड़ियां व यात्री जाम में फंसे रहे. कई लोगों की ट्रेन छूट गयी. यात्री नवगछिया से भागलपुर पैदल पहुंचे. सभी डीएम, एसएसपी, एसडीओ व यातायात व्यवस्था की कमान संभाल रहे पुलिसकर्मियों को कोस रहे थे.
जाम में फंसे लोग आइसक्रीम व खीरा ककड़ी से बुझायी प्यास : सेतु पर जाम की जानकारी अंदरूनी शहर की सड़कों के किनारे लगने वाले खोमचे को भी लग गयी है. इसका अस्थायी दुकानदारों ने भरपूर फायदा उठाया. वे सभी जाम की सूचना पर रविवार को सेतु पर जा पहुंचे. इससे उनकी बिक्री खूब हुई. जाम में फंसे यात्रियों में से किसी ने खीरा-ककड़ी, तो कोई बंद बोतल पानी और आइसक्रीम से अपनी प्यास बुझायी. आइसक्रीम विक्रेता ने बताया कि ऐसे अमूमन एक जगह खड़ा रहकर ग्राहकों के आने का इंतजार करना पड़ता है. यहां जाम के चलते ग्राहकों को खोजना नहीं पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें