ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने कहलगांव के संजय को भेजा था मोबाइल
Advertisement
साहब का मोबाइल गुड़गांव में खोया, कहलगांव में मिला
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने कहलगांव के संजय को भेजा था मोबाइल संजय से मोबाइल ले गयी गुड़गांव पुलिस कहलगांव : हरियाणा के गुड़गांव में एक बड़े साहब का मोबाइल पिछले दिनों गुम हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत गुडगांव सेक्टर 40 थाना में दर्ज करायी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस मोबाइल की तलाश में […]
संजय से मोबाइल ले गयी गुड़गांव पुलिस
कहलगांव : हरियाणा के गुड़गांव में एक बड़े साहब का मोबाइल पिछले दिनों गुम हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत गुडगांव सेक्टर 40 थाना में दर्ज करायी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस मोबाइल की तलाश में जुट गयी. इएमआइ नंबर की जांच के आधार पर अंततः पता चला कि मोबाइल कहलगांव का कोई इस्तेमाल कर रहा है. गुड़गांव थाना के एएसआइ मुकेश कुमार रविवार को कहलगांव पहुंचे. उन्होंने कहलगांव थाना को मोबाइल यूज कर रहे शख्स का नाम व पता बताया. कहलगांव पुलिस ने बड़े साहब का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे संजय कुमार नामक युवक को कहलगांव के पूरब टोला से खोज निकाला.
संजय ने ऑनलाइन खरीदा था मोबाइल : जब पुलिस ने संजय से पूछताछ की, तो उसने मोबाइल ऑनलाइन खरीदने की बात कही. उसने प्रमाण के तौर पर उसके कागजात भी पुलिस को दिखाये. संजय के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि बड़े साहब का खोया मोबाइल किसी ने हासिल कर उसे ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी को बेच दिया होगा. कंपनी वालों ने ही संजय कुमार के ऑनलाइन ऑर्डर पर उक्त इएमआइ नंबर वाला मोबाइल ही भेज दिया. कहलगांव पुलिस ने संजय का मोबाइल जब्त कर गुड़गांव के बड़े साहब को भेज दिया है.
अब बेचारा संजय क्या करे
शहर स्थित पूरब टोला के संजय कुमार ने बड़े शौक से ऑनलाइन मोटो जी मोबाइल खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था. मोबाइल उसके पास पहुंचा भी. उसने पैसे देकर मोबाइल की डिलेवरी भी ली. मोबाइल का इस्तेमाल भी करने लगा. लेकिन, पुलिस ने उससे मोबाइल छीन लिया. बेचारा संजय लाख दुहाई देता रहा कि उसने यह मोबाइल ऑन लाइन खरीदी है, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. हालांकि दिये गये प्रमाण के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. अब संजय को समझ में नहीं आ रहा कि वह क्या करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement