11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू : प्रमोटेड छात्र दे सकेंगे पार्ट थ्री की परीक्षा

भागलपुर : स्नातक में प्रमोटेड छात्रों के लिए खुशखबरी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा लेने जा रहा है. विवि के इस निर्णय से एक हजार पेंडिंग रिजल्ट व प्रमोटेड छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. प्रमोटेड छात्र भी पार्ट थ्री परीक्षा (2015) में शामिल होंगे. विवि जल्द ही उन छात्रों […]

भागलपुर : स्नातक में प्रमोटेड छात्रों के लिए खुशखबरी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा लेने जा रहा है. विवि के इस निर्णय से एक हजार पेंडिंग रिजल्ट व प्रमोटेड छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. प्रमोटेड छात्र भी पार्ट थ्री परीक्षा (2015) में शामिल होंगे.

विवि जल्द ही उन छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने जा रहा है. उन छात्रों के लिए विवि एक अलग से परीक्षा केंद्र बनायेगा. विवि का दावा है कि 2018 तक बहुत हद तक सत्र नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रोक्टर डॉ योंगेद्र ने बताया कि नियमित छात्रों के पार्ट थ्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद प्रमोटेड छात्रों के लिए
टीएमबीयू : प्रमोटेड छात्र…
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकाली जायेगी. इसमें पार्ट वन पास, पार्ट टू में प्रमोटेड छात्र, पार्ट टू में पेंडिंग रिजल्ट, या फिर पार्ट वन व टू में प्रमोटेड हैं. सभी छात्र आगामी होनेवाली पार्ट थ्री परीक्षा में बैठेंगे. उन छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा केंद्र बनेगा. पार्ट थ्री परीक्षा के साथ ही प्रमोटेड छात्र भी परीक्षा देंगे.
नये सत्र 2017 के अंतर्गत अगस्त व सितंबर में पार्ट वन की परीक्षा होगी. परीक्षा फॉर्म जुलाई से भरे जायेंगे. परीक्षा में पार्ट वन के प्रमोटेड छात्र बैठेंगे. इस तरह पार्ट टू परीक्षा में भी प्रमोटेड पार्ट टू के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. सभी रिजल्ट एक साथ घोषित किया जायेगा. डॉ योगेंद्र ने बताया कि विवि प्रशासन प्रयासरत है कि आनेवाले साल में सत्र को नियमित किया जा सके.
विवि प्रशासन के निर्णय से छात्रों की राह आसान
प्रमोटेड छात्रों के लिए बनेंगे विशेष परीक्षा केंद्र
विवि शीघ्र ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करेगा
विवि का दावा 2018 तक सत्र नियमित करने का प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें